दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि) दिल्ली की प्रदेश
इकाई की बैठक कृष्णा वटिका निहाल विहार नांगलोई में रविवार 01नवम्बर, 2020 को प्रदेश इकाई के पुनर्गठन के लिए संगठन के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय
अध्यक्ष हरबंस लाल राजौरा की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुई l
इस बैठक में खटीक
समाज में मृत्यु भोज को समाप्त करने विवाह शादियों मे फिजूल खर्ची पर रोक लगाने पर
भी चर्चा हुई।
इस बैठक में लझमण
असवाल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। इस बैठक मे सिप्पी महेन्द्रा राष्ट्रीय
प्रधान महासचिव, मनीराम पंवार राष्ट्रीय संगठन महासचिव, बनवारी लाल बसवाला, नरेन्द्र बबेरवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा
प्रकोष्ठ, श्रीमती रेणुका रतवाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
(महिला प्रकोष्ठ) ओम प्रकाश बागोरिया, सुभाष सांखला, मंगल मल्होत्रा, हरीश चंद राजौरा, राजेश महेन्दवारियां, धनराज चेतीवाल, घनश्याम खीची, मुकेश खिंच्ची, जगदीश बड़गुजर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित
हुए। बैठक के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरबन्स लाल राजोरा ने उपस्थित हुए सभी
समाजबंधुओं का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment