दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर जिले के दूदू तहसील के गैजी ग्राम में रैगर समाज के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों
में कीकर के पेड़ पर
लटका हुआ मिला l सूचना मिलते ही परिजनों और पड़ोस के गांव वालों ने पुलिस को
सूचना दी l पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर
शव का पोस्टपार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के हवाले किया ।
रैगर समाज के सजग
व कर्मठ समाजसेवी मुकेश कुमार गाडेगावलिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूदू
तहसील के गैजी ग्राम में दिनांक 7 फरवरी 2021को रैगर समाज का प्रह्लाद नामक युवक
अपनी भाभी पार्वती देवी के साथ शैलेश्वर महादेव के पास जंगल की गोचर भूमि पर इंधन
काटने गया था । दोनों अलग अलग जगह पर लकड़ी काट रहे थे l दोपहर तक लकड़ी काटने के
बाद पार्वती देवी अपने देवर को देखने के लिए इधर उधर देखा परन्तु प्रह्लाद उसको
नहीं मिला l पार्वती देवी ने परिजनों को इस बारें में सुचना दी, सूचना मिलते ही
परिजनों और पड़ोस के गांव वालों ने खोजना शुरू किया तो संदिग्ध परिस्थितियों में प्रह्लाद
का शव कीकर के पेड़ पर लटका हुआ मिला l परिजनों और पड़ोस के गांव वालों ने पुलिस को
सूचना दी l पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में
लेकर रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टपार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया l
9 फरवरी 2021 को सजग
व कर्मठ समाजसेवी मुकेश कुमार गाडेगावलिया राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व प्रचार
सचिव, श्रवण नवल दूदू - राष्ट्रीय
कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभु दयाल बाकोलिया दूदू तहसील अध्यक्ष मृतक के परिजनों से
मिलकर सांत्वना दी और घटनास्थल का मौका मुआयना कर संपूर्ण घटनाक्रम को बारीकी से
समझ कर संपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने और हत्यारों को
गिरफ्तार करवाने हेतु पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल साहब को सम्पूर्ण घटनाक्रम
से अवगत करवाया और बताया कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है यह तो स्पष्ट तौर पर युवक की
हत्या दिखाई दे रही है l
अखिल भारतीय रैगर
महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल साहब (सेवानिर्वृत IAS) संपूर्ण घटनाक्रम
से अवगत होने के पश्चात जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से लगातार दूरभाष पर संपर्क व
मिलकर कर मृतक प्रह्लाद की हत्या की आशंका व्यक्त की और उससे सम्बधित संपूर्ण
साक्ष्य उनके समक्ष रखें l जिसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अज्ञात
आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड सहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और SHO दूदू द्वारा निष्पक्ष जांच शुरू करा दी गई l ग्रामीण
पुलिस अधीक्षक ने जाँच के बाद हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार
करने का आश्वासन भी दिया है ।
यह सब सजग व
कर्मठ समाजसेवी मुकेश कुमार गाडेगावलिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय
कार्यकारिणी सदस्य श्रवन नवल, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाजोरिया, तहसील अध्यक्ष प्रभु दयाल बाकोलिया जिन्होंने
सेवाभाव से लगातार पीड़ित परिवार के साथ बैठकर संतावना दी और घटना के साक्ष्य
जुटाए और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे ।
No comments:
Post a Comment