Saturday, December 7, 2019

दिल्ली में प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी रामजी कौशल बारोलिया आज अपना 72वां जन्मदिन बड़े ही सादगी भरे अंदाज में मना रहे है



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सरल, सहज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, प्रसिद्द समाजसेवी तथा व्यवसायी रामजी कौशल बारोलिया आज शनिवार 07 दिसम्बर 2019 को 72वां जन्‍मदिन बड़ी ही सादगी भरे अंदाज में अपने आवास पर बेटे-बहु,पोते-पोती व दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मना रहे है l रामजी कौशल बारोलिया को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक लोगों का तांता लगा है

आज ही के दिन आज़ादी से पूर्व 07 दिसम्बर 1946 को रामजी कौशल बारोलिया का जन्म करोलबाग दिल्ली में हुआ था l  इन्होने अपने जीवन में अपनी कुशलता के बल पर कारोबार करके सफलता का परचम लहराया l इनकी मेहनत और लग्न की वजह से आज इनका परिवार सम्पन्न और खुशहाल है l ये धार्मिक और समाजसेवा के कार्य में भी सक्रीय रहते है l

शनिवार को सुबह से ही रामजी कौशल बारोलिया को बधाई देने वाले परिजनों,समर्थकों व शुभचिन्तकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की l इसके अलावा काफी संख्या में लोग फोन करके तथा आधुनिक सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामना दे रहे है और उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ताकि वे इसी प्रकार से दिन-रात समाजसेवा के कार्य करते रहें l
इस अवसर पर रामजी कौशल बारोलिया की पत्नी श्रीमति बारोलिया ने बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि मेरे जीवन के हमसफ़र को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं । मुझे हमेशा जीवन के हर सुख व स्नेह देकर सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद । मैं इन्हें अपना भाग्य मानती हूं कि मेरे जीवन में मुझे महत्वपूर्ण हमसफ़र मिला है । मेरी इश्वर से प्रार्थना है इन्हें जीवन में वैभव,  ऐश्वर्य,  उन्नति, प्रगति,  आदर्श,  स्वास्थ्य,  प्रसिद्धि और समृद्धि प्राप्त हो l
व्यवसायी रामजी कौशल बारोलिया 72 वर्ष के होने पर उन्होंने ईश्वर और सब परिजनों,रिश्तेदारों, मित्रों, समर्थकों व शुभचिन्तकों का धन्यवाद किया ।

No comments:

Post a Comment