Saturday, February 13, 2021

झालावाड़ में अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को जबरन उठाने और नशीला इंजेक्शन लगाने के मामले में रोष प्रकट करते हुए समाज के लोगो ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  झालावाड़ में अपनी सहेली के साथ दूध लेने जा रही अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को बन्टी उर्फ मुकेश गुर्जर ने सरे राह जबरन अपनी गाड़ी में अगवा कर बालिका को जबरदस्ती नशे का इंजेक्शन लगाने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्यवाही न करने पर दलित समाज के लोगो में भारी रोष है, और क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये l रैगर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध प्रकट करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के नाम ज्ञापन दिया l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 30 जनवरी 2021 को शाम 6 बजकर 33 मिनिट पर गिरिराज रेगर की नाबालिग पुत्री जो दूध लेने गई थी उसके साथ उसकी सहेली भी साथ थी उस समय बन्टी उर्फ मुकेश गुर्जर पुत्र मोतीलाल गुर्जर निवासी नई बस्ती धनवाड़ा द्वारा सरे राह जाती अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को जबरन अपनी गाड़ी RJ17 CA 2186 में उठाकर ले गया, जिसकी सुचना नाबालिग लड़की की सहेली ने घर पर दी और परिजनो ने गाड़ी का पीछा कर खानपुर रोड़ मुक्तिधाम के पास बस्ती के ही व्यक्तियों ने जाकर बन्टी उर्फ मुकेश गुर्जर को पकड़ा l तब लोगो को पता चला कि गाड़ी में नाबालिग लड़की को आरोपी ने नशीला इंजेक्शन लगा दिया है l

पीड़ित नाबालिग लड़की की ओर से लड़की के पिता द्वारा घटना के बारे में पुलिस में रिपोर्ट लिखवायी गई जिस पर पुलिस द्वारा मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड दिया गया तथा पीड़ित नाबालिग बालिका का किसी प्रकार का मेडिकल भी नहीं करवाया गया और उसके बयान नशे की हालत में ही लिये गये, जबकि पीड़िता के पिता ने पुलिस से मेडिकल करवाये जाने की गुहार की लेकिन फिर भी पुलिस ने मेडिकल नहीं करवाया l तब पीड़िता के पिता ने ही अपनी बेटी का मेडिकल करवाया ।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर पीड़ित के परिजनों पर केस वापिस लेने का दबाव व धमकी दी जा रही है जिसके कारण उनको जानमाल का खतरा बना हुआ है इसलिए पीड़ित परिवार दहशत में है l सरकार और पुलिस की लापरवाही की वजह से सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय लोगो में जबरदस्त रोष व्याप्त है l

झालावाड़ में नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में कोई पुलिस कार्यवाही न होने पर अखिल भारतीय रेगर महासभा के प्रदेश सदस्य पारस वर्मा के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन दिया गया जिसमे अपराधियों पर पोक्सो एक्ट लगाने और अपहरण की धारा जोड़ने और मेडिकल करवाने तथा जो खुले आम घूम रहा है आरोपी मुकेश गुर्जर को पुनः तुरंत गिरफ्तार कर कडी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग समाज द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से की गई ताकि आने वाले समय में ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति ना हो l

ज्ञापन के वक्त अखिल भारतीय रेगर समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु दयाल रेगर, कोटा संभाग महासभा सचिव बाबूलाल रेगर, रेगर समाज के संभाग अध्यक्ष प्रेमचंद रेगर,युवा अध्यक्ष जसवंत रेगर, रामनारायण ठेकेदार पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद शिवराज, संभाग उपाध्यक्ष राजेन्द्र रेगर,रंगविहार समाज उपाध्यक्ष टीकम रेगर, मांगरोल उपाध्यक्ष दिलीप रेगर, लालचन्द रेगर, गोविन्द, राजू रेगर, मंजू, सुनिता, रोशन, काली, हेमलता, राहुल मोहनलाल, भैरूलाल, पृथ्वीराज, कमलेश रेगर एडवोकेट, रामलाल नरेंद रेगर, राजेन्द्र रेगर,गोलू रेगर, ओमजी रेगर सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

2 comments:

  1. आप लोग ही देख लीजिए देश में सरकारी हो या प्राइवेट संस्थाओं
    या फिर धार्मिक संस्थाओं में उच्च पद से लेकर निम्न पद विराजमान कर्मचारियों में किस केटेगरी वालों की तादाद ज्यदा हैं....

    ReplyDelete
  2. दुष्कर्म करने वाले अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए उसके साथ कारवाई की जाए अगर पुलिस प्रशासन सुनवाई नहीं करे तो कोर्ट का दरवाज़ा खट खटाए.....
    जय भीम

    ReplyDelete