Sunday, February 7, 2021

सुनाम के वार्ड नंबर 2 से आप पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने डोर टू डोर जाके चुनाव प्रचार किया

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का डोर-टू-डोर प्रचार अभियान तेजी पकड़ने लगा है । सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी बाहर फील्ड में निकलकर अपने वार्ड प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट मांगने में जुट गए हैं । सुनाम के वार्ड नंबर-2 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को जन अभियान शुरू किया ।

सुनाम के वार्ड नंबर-2 क्षेत्र में रैगर समाज का युवा और मिलनसार बड़ा चेहरा जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू का समाज सेवा में समय-समय पर अहम योगदान रहा है, जिसके कारण युवाओं और क्षेत्रीय जनता में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल है, इसके अलावा आप पार्टी के संगठन में भी खासी पकड है । उन्होने विधानसभा चुनाव के दौरान सुनाम विधायक अमन अरोड़ा के लिए आप पार्टी के कार्यकर्ता के रूप कार्य किया है ।

आप पार्टी के एस० सी० मौर्चा का प्रधान होने के नाते जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू का खासकर स्लम क्षेत्र समेत अन्य समाज के लोगों से भी आत्मीय संबध है । उन्हें सुनाम विधायक अमन अरोड़ा का नजदीकी माना जाता है । क्षेत्र में समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता से 12 महीने जुड़े रहते हैं तथा विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों को कैंपों के जरिये राहत पहुंचाने का कार्य करते है ।

लगभग 1000 वोट वाले वार्ड नंबर 2 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने आज पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ वार्ड में वोटरों से संपर्क किया । इस दौरान महिलाओं की टीम और युवाओं की टीम अलग-अलग एरिया में जाकर प्रचार कर रही है। इसके साथ ही लोग भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू को चुनाव में जीत दिलाने की सोच ली है । जिसके कारण वार्ड न०-2 में आप पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू की स्थिति मजबूती की ओर बढ़ रही है।

जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने ने लोगों से कहा कि चुनाव जीतने के बाद अपने वार्ड में तेजी से विकास कार्य करवाएंगे और लोगो को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाएंगे l इस बार वार्ड न०-2 के सभी मतदाता आप के झाड़ू से राजनीति क्षेत्र में फैली भ्रष्टाचार की गंदगी को साफ करने के लिए आगामी 14 फरवरी को चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाकर अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाएं l

No comments:

Post a Comment