दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ज्वालापुरी : अखिल
भारतीय खटीक समाज रजि. की दिल्ली प्रदेश इकाई के तत्वावधान मे 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापना एवं दिल्ली
प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद भोला सिंह
बड़गुजर जी ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर जी की बातों पर प्रकाश ड़ालने हुए कहा कि हमें अपनें समाज
के उत्थान के लिए। अपनें बच्चों को शिक्षित करना होगा। हमें संगठित रहना होगा।
हमें अपनें अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। तभी समाज का विकास हो सकता हैं।
हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। हमें समाज से कुरूतियों को खत्म करने के लिए अंधविश्वास
का त्याग करना होगा।
इस समारोह में विजय
सोलंकी (I.R.S.S.E) महा प्रबंधक/S&T/EDFC
व अशोक सांखला (R.A.S) राजस्व अपील अधिकारी अलवर(राज) ने कहा कि शिक्षित समाज ही
आगे बढ़ि सकता हैं। आगे बढ़ने के लिए हमें अपनें बच्चों को शिक्षा देना बहुत जरूरी
हैं। हमें भूखा रहकर भी बच्चों को शिक्षा जरूर देनी चाहिए। जिससे समाज का भला हो
सके। इस समारोह में मंच संचालन सीपी महेन्द्रा जी ने सफलता पूर्वक किया। सभी
वक्ताओं नें शिक्षा पर जोर दिया।
सांसद महोदय ने
जल्द ही खटीक सदन के लिए कार्य शुरु करने के लिए कहा अखिल भारतीय खटीक समाज रजि.
दिल्ली प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन माननीय भोला सिंह बड़गुजर सांसद एवं अध्यक्ष
अ.भा.ख.स रजि. ने रिबन काट कर किया। वही कार्यालय के निकट पार्क में 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापना एवं प्रदेश
कार्यालय उद्धाटन में पहुंचे अतिथि गणों संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बुलन्द
शहर (उ.प्र.) के सांसद माननीय डॉ. भोला सिंह, माननीय सांसद धौलपुर राजस्थान डॉ मनोज राजोरिया, माननीय विधायक खुर्जा उत्तर प्रदेश विजेंद्र
खटीक, एन
.एम . पहाड़िया जिला कलेक्टर एवं जिला
मजिस्ट्रेट अलवर, विजय सोलंकी आई
आर एस एस ई,अनंत शिरोमणि श्री 1008 श्री दुर्बल नाथ आश्रम बांदीकुई से पधारे संत श्री श्री मंगल नाथ जी महाराज
एवं स्थानीय विधायक रघुविन्द्र शौकीन, निगम पार्षद कैलाश सांखला, विनय रावत व मोहित
कुमार सहित सभी अतिथि गणों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर मंगल
मल्होत्रा, मनीराम पवार, सुभाष सांखला, मामराज बड़गुजर, हरिशचन्द राजौरा, प्रेम सोलंकी,
हीरालाल किराड़, रमेश राजौरा, संजय राजौरा समेत अखिल भारतीय खटीक समाज के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग
उपस्थित हुए।
समारोह के अंत मे
प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद शरण बड़सीवाल ने सभी उपस्थित समाज बन्धुओं का धन्यवाद
किया।
No comments:
Post a Comment