दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय
रैगर महासभा (पंजी०), दिल्ली प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ
एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रविवार 08 नवम्बर 2020 को धर्मगुरु स्वामी
ज्ञान स्वरुप महाराज के 126वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रैगर दिवस का बड़े ही
उत्साह के साथ देव नगर स्थित
रैगर चौपाल में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रैगर महासभा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के. एस मोहनपुरिया जी भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की
अध्यक्षता नेतराम पिंगोलिया, पूर्व अध्यक्ष, अखिल भारतीय रैगर महासभा
(पंजी०), दिल्ली प्रदेश एवं समन्वयक, हरिद्वार ने की l
कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के अलावा रैगर समाज के विशिष्ट अतिथि योगेंद्र चांदोलिया, पूर्व महापौर, श्रीमती सुशीला मदन खोरवाल, निगम पार्षद, मदन खोरवाल, जिलाध्यक्ष,
करोल बाग कांग्रेस कमेटी, जगदीश दौताणिया, अध्यक्ष, दिल्ली प्रान्तीय
रैगर मंदिर प्रबंधक कमेटी, मोतीलाल सक्करवाल
एवं अनिल कुमार अकरणिया, कमान्डेंट,
आई.टी.बी.पी. थे ।
इस अवसर पर बृजमोहन मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव, गंगा राम बारोलिया, संगठन सचिव, कन्हैया लाल बडोलिया, संगठन सचिव, एवं गिरधारी लाल डीगवाल, सचिव, भागचंद इंदौरिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी०), आनन्द कुमार सौंकरिया, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी (दिल्ली प्रदेश), जगदीश (सुनील) अकरणिया, अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ एवं श्रीमती सुनीता चांदोलिया, अध्यक्षा, महिला प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी०), दिल्ली प्रदेश,ज्योति बडीवाल, उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ (दिल्ली प्रदेश), नरेन्द्र अटल, अध्यक्ष, पश्चिमी जिला, श्रीमती मीना झिंगिनिया, अध्यक्षा, महिला प्रकोष्ठ, पश्चिमी जिला, श्रीमती गायत्री खजोतिया, अध्यक्षा, महिला प्रकोष्ठ, मध्य जिला, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी०), दिल्ली प्रदेश, गोपाल पिंगोलिया, मंत्री, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी०), नवीन कुरड़िया, कोषाध्यक्ष, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी०), अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी०) एवं दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी०) के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यगण और समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment