Tuesday, November 17, 2020

शिक्षित व युवा नवरत्न गुसाईंवाल ने रैगर छात्रावास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन भरा

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । रैगर छात्रावास प्रबंधन समिति जयपुर की आगामी नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया हेतु नामांकन भरने की प्रकिया की शुरुआत मंगलवार 17 नवम्बर 2020 को रैगर छात्रावास में हो गई है, जिसमे अध्यक्ष पद हेतु नवरत्न गुसाईंवाल, टी०आर० वर्मा व आर०के० रैगर ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना अपना नामंकन प्रस्तुत किया l नामांकन पत्रों की जांच बुद्धवार 18 नवम्बर को की जाएगी l 20 नवम्बर को 02 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते है उसके उपरांत अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रैगर छात्रावास के प्रांगण में सुबह से ही रैगर समाज के उत्साहित प्रबुद्धजनो का जमावड़ा हो रहा था l सभी रैगर छात्रावास प्रबंधन समिति जयपुर के चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे l कोई वर्तमान प्रबंधन समिति की खामियां गिना रहे थे तो कोई तारीफ के पुल बांध रहे थे l इसके अलावा कुछ प्रबुद्धजन अध्यक्ष चुनने को लेकर गर्मागर्म बहस कर रहे थे l

रैगर छात्रावास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल करने वालो में शिक्षित, कर्मठ समाजसेवी व युवा प्रत्याशी नवरत्न गुसाईंवाल जो समाज विकास के प्रति क्रियाशील व्यक्ति है, जो समाज के लिये रचनात्मक तरीके से कार्य करने का जज्बा रखते है, तथा किसी व्यक्ति विशेष या क्षेत्र के पक्षधर नही होकर सामुहिक जिम्मेदारी के साथ सकारात्मक सोच से समाज के विद्यार्थियों की समस्याओ को हल करने में विश्वास रखते है । समाज में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने हेतु उन्हें समाज का पूर्ण समर्थन मिल रहा है l

नामांकन के उपरांत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवरत्न गुसाईंवाल ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को फोन पर बताया कि रैगर छात्रावास के सम्मानित सदस्यों का एक-एक वोट छात्रावास की व्यवस्था में बदलाव लाने की लहर में मुझे शक्ति प्रदान करेंगा, जिससे रैगर छात्रावास के प्रबंधन में रचनात्मक तथा सकारात्मक वातावरण निर्माण होगा और समाज के युवा शिक्षित होकर राष्ट्र और समाज विकास में भागीदार बनेगे l

नवरत्न गुसाईंवाल ने समाज के सम्मानित प्रबुद्ध सदस्यों से अपील की है कि आगामी 29 नवम्बर को समाज की धरोहर रैगर छात्रावास के विकास व विद्यार्थियों के हित के लिए आपका मत एवं समर्थन चाहता हूँ l

No comments:

Post a Comment