दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । रैगर छात्रावास प्रबंधन
समिति जयपुर की आगामी नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया हेतु नामांकन भरने
की प्रकिया की शुरुआत मंगलवार 17 नवम्बर 2020 को रैगर छात्रावास में हो गई है,
जिसमे अध्यक्ष पद हेतु नवरत्न गुसाईंवाल, टी०आर० वर्मा व आर०के० रैगर ने कोरोना
संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्वाचन
अधिकारी के समक्ष अपना अपना नामंकन प्रस्तुत किया l नामांकन पत्रों की जांच बुद्धवार
18 नवम्बर को की जाएगी l 20 नवम्बर को 02 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते है उसके उपरांत अंतिम
सूची प्रकाशित की जाएगी l
रैगर छात्रावास
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल करने वालो में शिक्षित, कर्मठ समाजसेवी
व युवा प्रत्याशी नवरत्न गुसाईंवाल जो समाज विकास के प्रति क्रियाशील व्यक्ति है, जो समाज के लिये रचनात्मक तरीके से कार्य करने का जज्बा रखते है, तथा किसी व्यक्ति विशेष या क्षेत्र के पक्षधर नही होकर सामुहिक जिम्मेदारी के
साथ सकारात्मक सोच से समाज के विद्यार्थियों की समस्याओ को हल करने में विश्वास
रखते है । समाज में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने हेतु उन्हें समाज का पूर्ण
समर्थन मिल रहा है l
नवरत्न गुसाईंवाल
ने समाज के सम्मानित प्रबुद्ध सदस्यों से अपील की है कि आगामी 29 नवम्बर को समाज की
धरोहर रैगर छात्रावास
के विकास व विद्यार्थियों के हित के लिए आपका मत एवं समर्थन चाहता हूँ l
No comments:
Post a Comment