Sunday, November 8, 2020

दिल्ली सिविल डिफेंस के वालंटियर्स ने तत्परता से आग बुझा कर जानमाल की हानि होने से बचाया

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l हरी नगर बस डिपो के पास दिनांक 05 नवम्बर 2020 को दिल्ली सिविल डिफेंस वॉलिंटियर की पूरी टीम  श्रीमती संध्या गौतम लेडी चीफ वार्डन के नेतृत्व में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के युद्ध-प्रदूषण के विरुद्धनाम से शुरू अभियान के तहत चौराहों पर रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफकी ड्यूटी पर तैनात थे l अचानक इंडियन गैस एजेंसी के सामने खाली पड़ी जमीन मैं लगे पेड़ पौधे और झाड़ियों के कूड़े में आग की लपटे दिल्ली सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर नवदीप सिंह को दिखाई दी l नवदीप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग की सूचना पॉइंट इंचार्ज श्रीमती संध्या गौतम को दी और उनसे अनुमति प्राप्त करने के बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस के कन्ट्रोल रूम को सुचना दी l

पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस की टीम का इंतजार किये बिना किसी भी अनहोनी को रोकने हेतु मौके पर श्रीमती संध्या गौतम की टीम के सदस्य सुजीत कुमार,नवदीप सिंह,कुलदीप चौहान,रेखा,गौरव,श्याम सुंदर भारद्वाज,लोकेश पाठक,शिवम् बक्शी व उदय ने बहादुरी का परिचय देते हुए सोसाइटी से पानी मांग कर आग बुझाने की कोशिश में लग गए और आग को बुझा कर ही चैन लिया l

उसके बाद मौके पर दिल्ली फायर सर्विस की एक गाड़ी और दिल्ली पुलिस के बीट ऑफिसर और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई l फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कूड़े से उठ रहे धुए पर पानी डाल कर आग को पूरी तरह से बुझा कर आग पर काबू किया l गनीमत यह रही कि इस आग से किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जिस प्रकार दिल्ली सिविल डिफेंस के वॉलिंटियरो ने अपनी परवाह ना करते हुए एकसाथ जुट कर आग को बुझा कर जानमाल की हानि को रोका वो क़ाबिले तारीफ़ है ।

No comments:

Post a Comment