Tuesday, October 13, 2020

रैगर समाज के मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में अनूठी पहल बच्चो की पढाई हेतु भीम आर्मी पाठशाला का शुभारम्भ

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l शम्भूगढ़, कोरोना महामारी के भय के कारण देश के स्कूलों में बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही थी l जिसको लेकर  अम्बेडकर युवा संगठन शम्भूगढ़ व भीम आर्मी शम्भूगढ़ के कार्यकर्ताओं ने अनूठी पहल शुरू की और समाज के लोगो को बाबा साहब ने तीन मूल मंत्र में से सबसे पहले मंत्र शिक्षित बनो के लिए लोगो को जागरूक किया और बच्चो के जीवन में शिक्षा के प्रति पुनः गजब का उत्साह लाने हेतु रेगर समाज मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीम आर्मी पाठशाला का शुभारम्भ किया l

बाबा साहब ने तीन मूल मंत्र दिए थे शिक्षित बनो,  संगठित रहो, संघर्ष करो । इनमें से पहला मंत्र है - शिक्षित बनो, उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की आसीन्द तहसील के शम्भूगढ़ कस्बे के रेगर समाज के मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में भीम आर्मी शम्भूगढ़ के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से भीम आर्मी पाठशाला शम्भूगढ़ का उद्घाटन नवनिर्वाचित स्थानीय सरपंच साहिबा पारसी देवी साहू व सरपंच पति गणपत लाल जी साहू के कर कमलों द्वारा किया गया।

ओमप्रकाश जैलिया (कार्यकारी अध्यक्ष) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शम्भूगढ़ कस्बे में सन् 2011 से अम्बेडकर युवा संगठन शम्भूगढ़ वाले भीम आर्मी सामाजिक संस्थाओ के द्वारा अनेक सामाजिक उत्थान हेतु सामाजिक चेतना व सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । गत दस वर्षो से यह अम्बेडकर युवा संगठन शम्भूगढ़ व भीम आर्मी शम्भूगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक चेतना, जागरूकता लाने, भारतीय संविधान का संरक्षण करने आदि कार्य हेतु प्रयासरत है । यह अम्बेडकर युवा संगठन व भीम आर्मी शम्भूगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा अन्याय व अपराध के खिलाफ हमेशा प्रशासन से न्याय की मांग हेतु तैयार रहता है ।

No comments:

Post a Comment