Wednesday, January 20, 2021

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग की कार्यकारणी घोषित, युवा नुपुर बड़ोलिया की मंत्री पद पर नियुक्ति

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग की कार्यकारणी के पदाधिकारियों की सूची जारी की गई l जिसमें अध्यक्ष, 11 उपाध्यक्ष 3 महामंत्री 1 कोषाध्यक्ष 10 मंत्री एक प्रचार मंत्री दो प्रवक्ता  आदि नियुक्त किये गए l संगठनात्मक ढांचा चुस्त-दुरुस्त करने के लिए युवा नुपुर बड़ोलिया को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया l नियुक्ति की सूची जारी होते ही करोलबाग क्षेत्र के कार्यर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी l

इस अवसर पर मंत्री पद पर नवनियुक्त युवा नेता नूपुर बडोलिया ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद श्रीमति मीनाक्षी लेखी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल, जिला अध्यक्ष राजेश गोयल, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भाई दिनेश कुमार का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ उन पार्टी हाईकमान द्वारा जताए गए विश्वास को मैं पूरी ईमानदारी और तहदिल से निभाऊँगा । आप सभी के आशीर्वाद से मुझे भाजपा संगठन ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिला अध्यक्ष राजेश गोयल और जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भाई दिनेश कुमार के नेतृत्व में अधिक से अधिक अनुसूचित जाति के लोगो को संगठित कर पार्टी की रीति नीति उनतक पहुचाने के लिए काम करूँगा ।

भारतीय जनता पार्टी जिला करोलबाग के कार्यालय सी-1/बी, रिंग रोड नारायणा नई दिल्ली पर मंगलवार को जिला अध्यक्ष करोल बाग राजेश गोयल व जिला के तीनों महामंत्री श्रीमती दीपाली कपूर, सुरेश गुप्ता, धनेश तिवारी, मंत्री प्रवीण बंसल, पूर्व उपमहापौर राजेश लावाडिया, नवनियुक्त जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की उपस्थिति में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग की कार्यकारणी के पदाधिकारियों की सूची जारी की गई l पार्टी द्वारा एससी समाज के हर वर्ग को जिले की टीम में प्रतिनिधित्व दिया गया है । जिसमें रैगर समाज के नेताओं को भी प्राथमिकता दी गई है । 

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग कार्यकारणी के पदाधिकारियों में रैगर समाज से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती मीरा तोणगरिया, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता चांदोलिया व कमल खोरवाल, महामंत्री पद पर सुरेश गैणोलिया, मंत्री पद पर नूपुर बडोलिया व मोहित मौर्या आदि को नियुक्त किया गया । इन मेहनती और ईमानदार छवि वाले नेताओ की नियुक्ति पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगी ।

 

No comments:

Post a Comment