Saturday, January 23, 2021

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) के वार्ड न० 19 से आप पार्टी की उम्मीदवार किरण गढ़वाल का प्रचार अभियान शुरू

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) के वार्ड न० 19 से आम आदमी पार्टी की ओर से साफ-सुथरे अक्स, चरित्रवान व परिश्रमी युवा नेता समाजसेवी जीतू गढ़वाल की पत्नी किरण उम्मीदवार घोषित किया है l सुनाम रविदास चौक से युवा नेता समाजसेवी जीतू गढ़वाल स्थानीय आप पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित घर घर जाकर मतदाताओं से उम्मीदवार किरण के पक्ष में मतदान करने और भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की l

वार्ड न० 19 से उम्मीदवार किरण ने घर घर जाकर प्रचार करते हुए लोगो से समर्थन और आशीर्वाद माँगा और कहा कि मैं आपके बीच रहते हुए आपके सहयोग से क्षेत्र की समस्याओ से निजात दिलाने के लिए दिन रात आपकी सेवा में कार्य करुँगी l इस कार्य के लिए वार्ड न० 19 के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि मतदान के दिन इमानदारी से मुझे मतदान कर विजयी बना कर सेवा का अवसर प्रदान करें l मैं आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगी l

युवा नेता समाजसेवी जीतू गढ़वाल ने घर घर प्रचार के दौरान कहा कि क्षेत्र के लोग कांग्रेस, अकाली, भाजपा से ऊब चुके हैं और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को क्षेत्र के लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है l दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ विकास कार्य बड़े स्तर पर कर लोगों का मन मोह लिया है, ठीक उसी तरह का सुशासन पंजाब के लोगो को आप पार्टी के द्वारा दिया जायेगा l इसलिए मेरा सभी मतदाताओं से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आम आदमी पार्टी की जनहित की नीतियों का समर्थन करते हुए वार्ड न० 19 की परिश्रमी उम्मीदवार किरण को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये l

No comments:

Post a Comment