Friday, January 15, 2021

दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा ज्वालापुरी में वृद्ध, गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से ज्वालापुरी कैम्प नं 5 आर ब्लाक डी डी ए पार्क (सब्जी मण्ड़ी पार्क) मे कम्बल वितरण सामारोह का आयोजन किया गया। इसके पश्चात निहाल विहार स्थित श्री सांई वृद्ध आश्रम मे उपस्थित सभी वृद्ध जनों को कम्बल वितरित किए गए।

सामारोह में मंच के चेयरमैन एवं प्रमुख समाज सेवी अशोक तंवर ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमें अपनें जीवन में गरीब एवं असहाय लोगों का सहयोग करना चाहिए। जिससे समाज में भाई चारा बना रहे। तंवर ने शिक्षा पर कहा कि हमें अपना जीवन अच्छा बनाने के लिए। अपनें बच्चों को शिक्षित करना होगा। बच्चे शिक्षित होंगे तभी अपना व परिवार का जीवन में सुधार होगा। इस मौके पर उपस्थित समाज सेवी रामजी लाल सांखला ने कहा कि दिल्ली युवा जागृति मंच के सभी सदस्यों ने कम्बल वितरण करके एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं। हमें अपने जीवन में ऐसे नेक कार्य करते रहनी चाहिए।

इस मौके पर हरिशचन्द राजौरा प्रधान प्राचीन शिव मंदिर ने कहा कि दिल्ली युवा जागृति मंच ने ऐसी ठंड के मौसम मे कम्बल वितरण करके बहुत ही नेक कार्य किया। हमें ऐसे सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए।

इस मौके पर श्री रमेश राजौरा ने कहा कि दिल्ली युवा जागृति मंच बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे आयोजन ज्यादा से ज्यादा करने चाहिए। जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। इस सामारोह में मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने इस नेक कार्य के लिए। सभी सहयोगी सज्जनों का तहदिल से आभार जताया।

इस सामारोह में मंच की ओर से चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सहयोग करने वाले सहयोगी व सामाजिक कार्यकर्ता हरि प्रकाश खिंच्ची, मनोज चौहान, रमेश राजौरा, नन्दलाल बसवाला व उपस्थित सहयोगी सदस्यों को शाल(चदर) ओढाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।

इस मौके पर मंच के चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल नें समाज सेवी बनवारी लाल बसवाला, रामजी लाल सांखला, शिव मंदिर ज्वालापुरी के प्रधान हरिशचन्द राजौरा, मंगल मल्होत्रा पुर्व प्रधान निहाल विहार, रमेश राजौरा चेयरमैन दुर्बल नाथ सेवा समिति, अत्तू खान व उपस्थित अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मंच के उपाध्यक्ष पप्पू महेन्दवारिया, महा सचिव पारस गुप्ता, कोषाध्यक्ष नन्दलाल बसवाला। सचिव गिरिराज भारती, सह सचिव सतपाल सावरियां, सलाहकार प्रमोद बैहवाल सावंरमल चेतीवाल, सन्नी बहल के अलावा अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के बीच में मंच की ओर से ग्यारह किलो लड़्डू भी बाँटे गए। मंच के चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सभी अतिथि गणों का हार्दिक आभार जताया।

No comments:

Post a Comment