Sunday, January 10, 2021

चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन जयपुर में आगामी 18 अप्रैल 2021 को किया जायेगा

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर में जाने माने समाज सेवी व पत्रकार कैलाश बाकोलिया के नेतृत्व में हर वर्ष रैगर समाज सामूहिक विवाह संस्था के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है l इस वर्ष भी चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बद्रीधाम कॉलोनी, हरमाडा धाटी सीकर रोड जयपुर मे 18 अप्रैल 2021 को किया जायेगा l

जयपुर की समाज सेवी संस्था पुष्पा जन कल्याण फाउंडेशन के चेयरमैन व पत्रकार कैलाश बाकोलिया ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से देश प्रदेश की बदली परिस्थितियों के परिपेक्ष में संस्था द्वारा 2020 को आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम को स्थगित किया गया । आगामी 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाजजन में खास उत्साह और हर्ष है l जिसके लिए विवाह के इच्छुक युवक-युवतियां अपनी प्रोफाइल व निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण करवा सकते है जिसकी अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2021 है l

फाउंडेशन के चेयरमैन व पत्रकार कैलाश बाकोलिया ने आगे बताया कि रैगर समाज में शादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकने और दहेज जैसी कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने के लिए इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है l सामूहिक विवाह के आयोजन में समाज के छोटे-बडे, अमीर गरीब तबके के  हर व्यक्ति द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार तन-मन-धन का सहयोग प्रदान किया जाता है l समाज में गरीब और असहाय परिवारों की कन्याओं के विवाह में कन्या का कन्यादान करने से बड़ा पुण्य और सुख क्या होता है इस बात को समाजसेवी लोग बखूबी महसूस करते है l इस लिए वे हर विवाह में उपहार और व्यवस्था के इंतजाम के लिए अपनी बेटी के विवाह की तरह से आर्थिक मदद करता है और समाज से बड़ी संख्या में इलाके के प्रमुख लोग भी इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनते है l

उन्होंने तीन सामूहिक विवाह में सहयोगी रहे दानदाताओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में समर्पण और त्याग की भावना से जो कार्य किए जाते हैं वह सफल होते हैं। हमारे समाज के द्वारा विगत जो सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया उसकी सफलता यह बताती है कि सब लोगों ने पूरी मेहनत से काम कर उन आयोजनो को सफल बनाया । मुझे उम्मीद और आशा है कि इसी तरह की एकता व मेहनत समाज के भामाशाह और दानदाता आगे भी दिखायेंगे । उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आगामी 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में किसी भी प्रकार के सहयोग व अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन  के लिए 9413519347, 9413544581 पर संपर्क किया जा सकता है l

No comments:

Post a Comment