दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । अम्बेडकर युवा मंडल के
तत्वाधान में आगामी रविवार 16 फरवरी को जयपुर जिले की फागी तहसील के अंतर्गत डाबिच
ग्राम पंचायत की ढाणी रैगरान के अम्बेडकर पार्क में संविधान निर्माता व भारत रत्न
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा l जिसमे मुख्य अतिथि
वेदप्रकाश सोलंकी (विधायक चाकसू) होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति
गंगादेवी (विधायिका बगरू) द्वारा की जाएगी l अम्बेडकर जी की मूर्ति समाजसेवी नवरत्न
गुसाईवाल द्वारा दी गई है l
डाबिच ग्राम के
रैगर युवाओ ने अम्बेडकर युवा मंडल का गठन कर पंचायत प्रशासन के समक्ष अम्बेडकर
पार्क की मांग की जिस पर अमल करते हुए सरपंच रामगोपाल सैनी द्वारा अम्बेडकर पार्क
की जमीन स्वीकृत कर दी और रविवार 16 फरवरी 2020 को सामाजिक समता और सामाजिक न्याय
के अग्रणी संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण
मुख्य अतिथि के कर-कमलो द्वारा किया जायेगा l
अम्बेडकर युवा
मंडल के पदाधिकारियों व् सदस्य रैगर युवाओ द्वारा डाबिच ग्राम स्थित आंबेडकर पार्क
में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति के अनावरण को लेकर तैयारियां जोरों
पर चल रही है । इसमें सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई, है सभी
कार्यकर्ताओं की ओर से अपनी जिम्मेदारी से कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम को
लेकर पूरा गांव तैयारी में लगा हुआ है । पार्क स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । मूर्ति अनावरण का
कार्यक्रम रविवार 16 फरवरी को 11 बजे से शुरू होगा l
अम्बेडकर युवा
मंडल के अध्यक्ष रामजीलाल ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा समाज की भावी युवा पीढ़ी
के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगी । बाबा साहब ने हमे ‘शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करो’
का एक ऐसा मूलतंत्र दिया हैं जिससे हम समाज और परिवार को तरक्की की राह पर ले जा
सकते हैं । बाबा साहब के
बताएं रास्तों पर चलने का हम सभी संकल्प लें और समाज में व्याप्त कुरीतियों को छोड
आगे बढें । हमारे महापुरूषो
ने आने वाली पीढियों के लिए मागदर्शन जरुर दिया हैं, लेकिन मानवता को रास्ता
दिखाने वाले डाँ अम्बेडकर जी ही हैं । बाबा साहब ने दुनिया का सबसे बडा प्रजातंत्र का
संविधान भारत को दिया हैं । इस संविधान में सभी को समानता का अवसर दिया हैं । इसके लिए
हम बाबा साहब के ऋणी है ।
No comments:
Post a Comment