दिल्ली,समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली विधानसभा के चुनावों में दिल्ली
वालों ने सभी राजनैतिक पार्टियों के कर्णदारों को सीधा सन्देश दे दिया है कि बहुत
हो गया वादों पर वोट का सिलसिला,
अब हम वोट उसी को देंगे, जो धरातल पर दिल्ली का विकास करेगा l आज चुनाव परिणामो में आम
आदमी पार्टी (आप) की प्रचण्ड जीत हासिल करने पर अरविन्द केजरीवाल ने जनता और
कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘दिल्ली के लोगों ने आज
देश में एक नई राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम काम की राजनीति
है।'
दिल्ली में आम
आदमी पार्टी ने पिछले पांच किये गए काम के आधार पर चुनाव लड़ा और और विवादास्पद
बयानों से परहेज किया । वहीँ दूसरी ओर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के द्वारा किये गए
कार्यों की आलोचना की और यह बात आम आदमी पार्टी के पक्ष में रही। जिसका नतीजा यह
हुआ कि केजरीवाल सरकार के कार्यों को मान्यता देते हुए दिल्ली की जनता ने दिल
खोलकर वोट देकर 70 में से 62 सीटो पर बंपर सफलता प्रदान की l दिल्ली में आम आदमी पार्टी की यह हैट्रिक है और
उसने दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है l
दिल्ली विधानसभा
चुनाव-2020 का परिणाम आने के बाद जहां एक ओर आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ
सत्ता में वापसी का परचम लहरा कर ख़ुशी मना रही है, दिल्ली में आम आदमी
पार्टी की यह हैट्रिक है l वहीं 8 सीट पर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपनी
पराजय की वजह खोजने में जुटी है l कांग्रेस को दिल्ली की जनता ने नकार दिया जिसके कारण वह एक
भी सीट नहीं जीत सकी l
No comments:
Post a Comment