Saturday, June 15, 2019

भाजपा नेता चतर सिँह रछौया के पिताश्री दिवंगत प्रभुराम रछौया के निधन पर शोकसभा का आयोजन



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नांगलोई, भाजपा नेता चतर सिँह रछौया (पूर्व महासचिव-अखिल भारतीय रैगर महासभा (पँजी०) के पिताश्री दिवंगत प्रभु राम रछौया का निधन सोमवार 03 जून को हो गया था । उनकी शोकसभा का आयोजन नांगलोई स्थित रैगर चौपाल के प्रांगण में शुक्रवार 14 जून को किया गया l इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने दिवंगत प्रभु राम रछौया के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना की गई ।
शुक्रवार 14 जून को भारतीय संस्कृति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अन्त्येष्टि के बाद 12वें दिन दिवंगत प्रभु राम रछौया के निवास स्थान D-569 ,फेस-2 नाँगलोई,दिल्ली 41 के आंगन पर यज्ञ वेदी बनाकर दिवंगत आत्मा की शान्ति और सद्गति के लिए गंगा पूजन व हवन किया गया l पूजन के उपरांत ब्रह्मभोज में भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया ।
मूलत: राजस्थान के रहने वाले दिवंगत प्रभु राम रछौया अपने पीछे चार बेटों और बहुओ का भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं। जिनमे बड़ी बहु भुमि रछौया (पू्र्व -निगम पार्षद ,वार्ड-31 ,नाँगलोई पश्चिम) रही है और छोटी बहु वर्तमान में ज्योति रछौया (निगम पार्षद ,वार्ड-37 , नाँगलोई पश्चिम) है l
नांगलोई स्थित रैगर चौपाल के प्रांगण में शुक्रवार को शोकसभा आयोजित की गई l जिसमे परिवार के लोग, सम्बन्धीगण, स्थानीय लोगो के अलावा रैगर समाज के सामाजिक, धार्मिक संगठनो के लोग व भाजपा संगठन के कई नेता, मीडिया जगत के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंचे । शोकसभा में उपस्थित सभी लोगो ने दिवंगत प्रभुराम रछौया के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर उनके अच्छे कार्यों व निस्वार्थ सेवा की सराहना की गयी l
अखिल भारतीय रैगर महासंघ के राष्ट्रीय सचिव खुशहाल चन्द बडोलिया ने शोक जताते हुए कहा कि चतर सिँह रछौया के पिताश्री दिवंगत प्रभु राम रछौया जैसे व्यक्तित्व का साया रछौया परिवार के सर से उठ जाना, परिवार की तो क्षति है, साथ ही समाज की भी अपूर्णनीय क्षति हुई है । रछौया परिवार के सदस्य सदैव अपने पिताश्री से सलाह मशविरा करके अपने कार्यो को करता रहा है । परंतु संसार का नियम है जो आया है वो जायेगा भी । हम प्रभु से कामना करते है कि इस दुखद घडी में रछौया परिवार को शक्ति प्रदान करे ताकि परिवार दिवंगत प्रभु राम रछौया की क्षति को सहन कर सके ।
शोकसभा में मंगोलपुरी रैगर पंचायत के पूर्व प्रधान रोहताश कुमार बारोलिया ने कहा कि दिवंगत प्रभुराम रछौया अत्यंत मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति थे। नांगलोई कॉलोनी का हर व्यक्ति उन्हें बेहतर रूप से जानता था और सभी उनको काफी पंसद भी करते थे । उन्होंने अपने पुत्र चतर सिंह को समाजसेवा का अच्छा दिशा निर्देश दिया कि चतर सिंह हमेशा समाज सेवा के लिए तैयार रहते है l राजनैतिक नेताओं से मिलकर लोगो की समस्याओ का समाधान कराते है और सदैव सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है l
रोशन कनवाडिया ने बताया कि अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया ने जयपुर से लिखित में संवेदना भेज कर चतर सिँह रछौया के पिताश्री दिवंगत प्रभु राम रछौया के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए समाज की अपूर्णनीय क्षति बताई और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना की । शोकसभा में सभी वक्ताओं ने मृतक आत्मा को श्री हरि के चरणों में स्थान प्राप्त करने की परम पिता परमात्मा से कामना की और मौन रखा गया ।


No comments:

Post a Comment