दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । शनिवार 01 दिसम्बर को गुरु
हरकिशन नगर में स्थित एस. एस. मोटा सिंह मॉडल स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मशहूर कत्थक
डांसर पुनीता शर्मा मौजूद रही । कार्यक्रम के थीम अस्तित्व को मुख्य अतिथि व लोगो
ने काफी सराहा । कार्यक्रम की शुरुआत शब्द कीर्तन के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा
दीप प्रज्वलित कर की गई । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं के द्वारा कई
समाजिक सरोकार को रखते हुए कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । रंगारंग
कार्यक्रम काफी सराहनीय उत्साहवर्धक रहा ।
वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम
शुभारंभ शब्द कीर्तन से हुआ उसके बाद स्कूल की उप-प्राचार्या ने गत वर्ष की
गतिविधियों और उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अभिभावको से विद्यालय का
प्रागंण लबालब भरा हुआ था । रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल के कक्षा एक से कक्षा
बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । नन्हे-मुन्ने से लेकर बड़े
बच्चों ने संस्कृति व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति
देकर मुख्य अतिथि, अतिथितियो एवं अभिभावको को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम में
बच्चो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, अतिथियो सहित शिक्षकगण एव अभिभावकगण मौजूद रहे ।
मुख्य अतिथि व
मशहूर कत्थक डांसर पुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के कार्यक्रम की जो
थीम ‘अस्तित्व’ मुझे बड़ा पसंद आया है, देश, समाज और परिवार के उज्जवल
भविष्य के लिये महिला सशक्तिकरण बेहद जरुरी है । नारी किसी भी तरह से अक्षम नहीं
नारी सदियों पूर्व भी सबल थी और आज भी समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे है l समाज में महिलाओं
को सिर्फ स्वच्छ और उपयुक्त पर्यावरण की जरुरत है l
स्कूल की उप-प्रधनाचार्या
आशु मेहता ने संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरदार पृथीपाल सिंह भसीन
जी के द्वारा जो पौधा लगाया गया था वह आज वट वृक्ष बन चुका है जिसकी छाँव में
हजारों छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । आज उनका स्वप्र साकार हो गया है ।
छात्र उनके दिखाए मार्ग पर चल कर परिवार, समाज व देश की उन्नति में
अपना योगदान दे रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि हमारे विद्यालय में बड़े अच्छे ढंग
से पठन पाठन का कार्य होता है और सभी बच्चे बहुत ही अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते
हैं और सभी अध्यापक हमारे यहां बहुत अच्छे से शिक्षण का कार्य कराते हैं l हमारे विद्यालय का मकसद
विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना तो है ही, साथ ही साथ, उन्हें सामाजिक स्तर पर अपने दायित्वों का निर्वाह करना भी सिखाना है ।
इस अवसर पर 2017-18 की परीक्षाओं में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा एक से
कक्षा बारहवीं तक की कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम रहे उन मेधावी विद्यार्थियों
को ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । शिक्षा के साथ-साथ
विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलकूद में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपलब्धि हासिल
की है उन विद्यार्थियों को
भी ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इसके अलावा विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर
प्रगति के लिये चेक द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया ।
वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम
मंच से स्कूल की हेड गर्ल भूमिका व हेड बॉय करनदीप सिंह मान ने संयुक्त रुप से
स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया । उन्होंने कहा कि स्कूल
में बच्चों के सर्वांगिण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है । यही कारण है कि स्कूल
के बच्चें पढ़ाई के साथ ही सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं । आध्यात्मिक रूप
से और नैतिक रूप से स्कूल बच्चों को अपने भावनात्मक, तकनीकी और पेशेवर कौशल के
माध्यम से समृद्ध करने में सक्षम है l
अन्त में स्कूल
की ट्रस्टी द्वारा वोट ऑफ थैंक्स देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये
प्रधानाचार्या, शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावकों,विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को बधाई व धन्यवाद देते हुए कहा कि इतना
भव्य वार्षिकोत्सव विद्यालय के सांस्कृतिक, नैतिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक चेतना के स्फुरण का परिचायक है । एक बार पुन: सबका
धन्यवाद किया और राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी ।
No comments:
Post a Comment