बिदारा पहुंचने
पर युवाओं ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । शाहपुरा,दिल्ली सरकार में जिला स्टॉप अधिकारी डॉ. सुनील कुमार बाकोलिया व अखिल भारतीय
रैगर महासभा (युवा प्रकोष्ठ) प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण कुमार बाकोलिया के बिदारा
पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर,वार्ड पंच प्रभुदयाल
बुनकर,गजानंद नारनोलिया,महेंद्र कुमार,संतोष कुमार आदि के नेतृत्व में युवाओं ने भारी जोश के साथ साफा व माल्यार्पण
कर स्वागत किया।
बिदारा में
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए डॉ बाकोलिया ने युवाओं को देश का भविष्य बताते
हुए सभी को बिना धर्म, जाति,वर्ण के भेदभाव से ऊपर
उठकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने का आह्वान किया। इस दौरान रमेश चन्द अटल,सीएम अटल,सूरजमल बडकोदिया,रामजीलाल,मुकेश कुमार, विजय ब्रजवाल,हार्दिक वर्मा,दिनेश,राकेश,वेणी प्रसाद आदि उपस्थित
रहे ।
No comments:
Post a Comment