Tuesday, January 28, 2020

गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिये समाजसेवी विक्रम जटिया को सम्मानित किया



समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नही--जटिया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) जोधपुर । 71 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन जोधपुर की और उम्मेद स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में जोधपुर के भदवासिया निवासी दलित चिन्तक दलित एक्टिविस्ट एव समाजसेवी विक्रम जटिया को सामाजिक क्षेत्र, दलित उत्थान ,शराबबंदी आंदोलन ,रक्तदान ,पौधरोपण एव समाजहित में किये गए अतुल्य उत्कृष्ट कार्य के लिये मुख्य अतिथी सम्भागीय आयुक्त बी एल कोठारी नेएव जिला मजिस्ट्रेट एव जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सम्मानित किया।गौरलतब रहे कि विक्रम जटिया विद्यार्थी जीवन से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाजहित में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है । देश प्रदेश एव शहर के युवाओ में यूथ आइकॉन के रूप में जाने जाते है । 

●जटिया के सफल नेतृत्व में आंदोलन पर एक नजर-
 जटिया ने पूर्व वसुंधरा सरकार 2016 में दलित समाज के महान संत रविदास जी महाराज के नाम से बसी भदवासिया स्तिथ सन्त रविदास नगर के आसपास लगी आबकारी दुकानों को 21 दिन तक आंदोलन कर चार दुकानों को हटवाया वही 2017 में नागौरी गेट स्तिथ बाबासाहब डॉ बी आर अम्बेडकर स्मारक के समीप लगी आबकारी दुकान 15 दिन जनआंदोलन करके राजे सरकार एव आबकारी प्रशासन को मजबूर किया और दारू के ठेके हटवाए ।भदवासिया ओवरब्रिज का नामकरण भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर के नाम करवाने के लिए भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर भदवासिया ओवरब्रिज नामकरण संघर्ष समिति जोधपुर का गठन कर सफल आंदोलन चलाया और भदवासिया ब्रिज का नामकरण भारत रत्न डॉ अम्बेडकर के नाम करवाया । 
●जटिया का सामाजिक सरोकार में सराहनीय योगदान 
सामाजिक आंदोलन एव दलित आंदोलन को गति देने एव  कही आंदोलन में मुख्य भूमिका में रहकर जटिया दलित शोषित वंचित पिछडो गरीब निःशक्त जन एव  मजलूमों के हक न्याय की लड़ाई लड़ते है  साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर कार्य करते है  स्वयं अब तक 34 बार रक्तदान कर चुके और युवाओं को भी प्रेरित करते है अब तक पांच सफल रक्तदान शिविर ,मेहनत मजदूर गरीब वर्ग को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवा कर उन्हें सम्बल प्रदान करते है ।वर्द्धजनो को गरीब परिवार जनों को पेंशन योजना चालू करवाकर सहयोग करते है ।
●जटिया ने डॉ आंबेडकर अवार्ड से प्रतिभाओ को सम्मानित किया 
 जटिया अपने स्तर पर देश प्रदेश एव शहर की प्रतिभाओं को डॉ अम्बेडकर अवार्ड समारोह के माध्य्म से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओ और भामाशाह को मंच प्रदान कर सम्मानित करते है ।  जोधपुर मे अब तक 4 राज्य सम्मेलन सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में  आयोजित करवा चुके है। 
जटिया का कही मंचो पर हुआ है बहुमान-
दलित एक्टिविस्ट विक्रम जटिया द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में अतुल्य कार्य को देखते हुए कहि अंतराष्ट्रीय ,रास्ट्रीय एव प्रादेशिक संस्थाओं द्वारा देश एव प्रदेश के कहि मंचो पर पूर्व में भी मान सम्मान हुआ है ।जिससे मुख्य रूप से डॉ आंबेडकर रास्ट्रीय सम्मान नई दिल्ली ,शहीद गुरुशरण छाबड़ा रास्ट्रीय पुरस्कार जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डॉ आंबेडकर युवा सम्मान,यूथ माइंड यूथ लीडर स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड,बाबा रामदेव पुरस्कार ,सामाजिक न्याय अधिकारिकरिता विभाग ,नगर निगम जोधपुर ,विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग सेवा श्री पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है ।
●विभिन्न पदों पर विक्रम जटिया सेवाए दे रहे 
 जटिया सरदारपुरा विधानसभा यूथ कांग्रेस कमेठी जोधपुर के मीडिया प्रभारी एव सचिव ,जोधपुर शहर कांग्रेस कमेठी (अनु.वि.)के जिला प्रवक्ता ,राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के राष्ट्रीय सयोंजक,,आरक्षित वर्ग संघर्ष समिति जेएनवीयू जोधपुर के प्रवक्ता ,जय भीम सेवा दल ,जोधपुर ,सन्त रविदास जन्मोत्सव समिति जोधपुर ,बिरसा अम्बेडकर फुले साहित्य अकादमी के अध्य्क्ष एव  फुले अम्बेडकर टाइम्स के सम्पादक पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है ।समाजसेवी विक्रम जटिया को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होने पर कही गणमान्य लोगों ने बधाइयां प्रेषित कर शुभकामनाएं दी।इस मौके पर दलित चिन्तक विक्रम जटिया ने कहा कि कोई भी धर्म समाज सेवा से बड़ा नही हो सकता,निःस्वार्थ सेवा करना ही मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है । 

No comments:

Post a Comment