दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गृह प्रवेश बहुत ही शुभ कार्य है और इतने
बड़े मौके को हर कोई अपने जीवन भर की यादगार बनाना चाहते है l व्यवसायी रामजी कौशल
बारोलिया शनिवार 19 अक्टूबर 2019 को उतम नगर स्थित नये घर में विधिवत रीति-रिवाजों
के साथ स्वास्थ्य और समृद्धि हेतु शुभ मुहुर्त पर गृह प्रवेश करेंगे l
नए घर में शिफ्ट
होने की बात हो तो भारत के लोग शुभ मुहूर्त को लेकर बड़े संजीदा रहते हैं। वास्तु
के मुताबिक घर पांच तत्वों से मिलकर बना है-सूर्य, धरती, पानी, अग्नि और वायु और इन सभी का सही तालमेल ही घर
में खुशियां, स्वास्थय और सुख-समृद्धि लाता है। उनका मानना
है कि अगर शुभ दिन गृह प्रवेश किया जाएगा तो यह सौभाग्य लाएगा और हमेशा स्वास्थ्य
और समृद्धि बनी रहती है।
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक उतम नगर स्थित नये घर के गृह प्रवेश को लेकर जोरदार तरीके से नए घर को दुल्हन
की तरह सजाने के लिए तैयारियां चल रही है l मकान के अंदर की तैयारियों को भी आखिरी रूप
दिया जा रहा है, रंगरोगन के साथ-साथ सजावट की जरूरी चीजें लगाई
जा रही हैं l घर के मुख्य द्वार को आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से सजाया
जा रहा है और बारोलिया परिवार द्वारा बेहद उत्साहित भाव से अपने रिश्तेदारों व मेहमानों को
आमंत्रित किया जा रहा है l
No comments:
Post a Comment