Sunday, August 9, 2020

ग्राम बाजोली,तहसील मकराना, थाना पिलवा में नाबालिग मासूम से दुष्कर्म व हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l इंसानियत को शर्मसार करने का एक गंभीर मामला राजस्थान के नागौर जिले के पिलवा थाना क्षेत्र के बाजोली गांव में सामने आया है l जिसमें एक 60 साल के अधेड़ ने 10 वर्षीय मासूम को चारागाह में अकेला देखकर उस के साथ ना केवल दुष्कर्म किया बल्कि उसकी हत्या करके सबूत मिटाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया l मृतक के नाना की रिपोर्ट पर दुष्कर्म और हत्या के आरोपी वहसी दमुराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाँव बाजोली में पीडिता 10 वर्षीय मासूम ननिहाल में अपने नाना के पास रहती थी, स्कूल की छुट्टी का दिन देख वह मवेशियों को चराने गांव के गोचरभूमि में चली गई l आरोपी दमु राम राईका उम्र 60 वर्ष जो पास ही में अपने मवेशियों को चरा रहा था, मासूम लड़की को अकेली देख कर उसने गन्दी नियत से मासूम के मुंह को बन्द कर एकांत में लेजाकर दुष्कर्म किया, और सबूत नष्ट करने की नियत से पीड़िता के सिर व मुँह पर पत्थर से वार उसकी हत्या कर दी और लोगो के डर के चलते पास की नाडी जिसमे मात्र 2-3 फिट पानी रहा था उस के कीचड़ में लाश को पत्थरों से दबा दिया l

जब शाम तक नाबालिग मासूम घर नहीं पहुंची तो नाना और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह नही मिली, तब गांव के गणमान्य लोगों ने रात में इकठा होकर इसकी सूचना पुलिस थाने में दी l पुलिस ने मुस्तेदी से जाँच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि नाबालिग मासूम के पास दमु राम राईका ही मवेशियों को चरा रहा था l

इस जानकारी के आधार पर पुलिस को दमु राम राईका पुत्र कानाराम राईका पर शक हुआ, जिस पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई l जिस पर आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया l घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना एएसपी संजीव गुप्ता, मकराना सीओ सुरेश कुमार सांवरिया, परबतसर सीआई सुखराम चोटिया, पीलवा थाना प्रभारी राधेश्याम चौधरी  मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया l पुलिस की मौजूदगी में शव को नाडी से बरामद किया गया और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए परबतसर अस्पताल लाया गया ।

इस दौरान परिजनों व समाज के लोगों ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम व मुआवजे की मांग को लेकर मकराना सीओ सुरेश कुमार सांवरिया को ज्ञापन भी सौंपा l ज्ञापन में दोषी पर कठोर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग रखी ।

 

No comments:

Post a Comment