Sunday, October 27, 2019

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड का आयोजन किया जायेगा



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में दिनाँक 24-25 नवंबर, 2019 को ग्वालियर में साउथ एशिया कॉन्क्लेव और ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा l इस कार्यक्रम में देश की चुनिंदा शख्सियतों को ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम भारत के हृदय प्रदेश के ग्वालियर शहर में साउथ एशिया कॉन्क्लेव और ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में देश-विदेश से प्रतिभाशाली लोग भाग ले रहे हैं । समारोह में समाज कल्याण, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण,बाल अधिकार,शिक्षा,स्वास्थ्य, पर्यावरण, पानी बचाओ और स्वच्छता,साहित्य, उद्योग, खेलकूद,कला, पत्रकारिता, एनजीओ,नए व्यापार आदि में अपनी उत्कृष्ट कार्यो में सहभागिता दर्ज करवाने वाली विभूतियों को गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि इस कार्यक्रम में साउथ एशिया के देशों के अलावा बेल्जियम से कपिल कुमार, अमेरिका से श्रीमती अनीता कपूर, कनाड़ा से सरन घई, जापान से सुश्री रमा शर्मा और फीजी से सुश्री सुएता दत्त चौधरी ने इस कॉन्क्लेव में सामाजिक अपवर्जन, न्याय और सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा में भाग लेने हेतु अपनी स्वीकृति दी है । इसमें साउथ एशिया डेवलपमेंट इनिशिएटिव ( नेटवर्क ) का भी जुड़ाव है । पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण देश नेपाल के काठमांडू में तय किया गया उसी अनुसार यह कॉन्क्लेव और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है ।
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक मुद्दों पर समझ बनाना है । बेहतर कला को प्रोत्साहन/सम्मान देने के साथ ही अनुशासन, सबको साथ लेकर चलना और मैत्री/भाईचारा प्रमुख है । इस कार्यक्रम को किसी भी विभाग या वित्तीय अभिकरण द्वारा सहयोग नहीं किया गया है। यह कार्यक्रम केवल जनसहयोग से किया जा रहा है। अतः अति संवेदनशील, धार्मिक, जातिगत कट्टरपंथी, एटिट्यूड में बंधे, बात बात में विवाद पैदा करने वाले व्यक्ति कृपया इसमें शामिल होने से बचें ।
उन्होंने आगे कहा कि समारोह में भाग लेने वाले सभी चयनित प्रतिभागियों (बच्चों के साथ एक अभिभावक, महिलायें घर के एक अन्य सदस्य के साथ) के लिए सामान्य/साझा आवास, भोजन व्यवस्था 23 नवम्बर की शाम से 26 नवम्बर की सुबह तक कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क रहेगी । एकल या उच्चस्तरीय व्यवस्था चाहने वाले अपने आवास की व्यवस्था स्वयं के खर्च पर कर सकते हैं । यदि कोई भी संस्था, विभाग या व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (अध्यक्ष) से 9425118370, 9926784506, 8223856752, 8349891437, 9767074555, 7292007478 आदि नंबर पर सम्पर्क कर सकते है जिससे हमारे प्रयासों को और अधिक मजबूती मिलेगी । संस्था को आयकर अधिनियम, 1961 द्वारा80 (G) के तहत कर में छूट प्राप्त है।
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के द्वारा अवार्ड के लिए नामांकन पंजीकरण 25 अक्टूबर 2019 तक किया गया था l चयन हेतु निर्णायक मंडल में साहित्यकार, पत्रकार, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, प्रोफेसर, विधिवेत्ता व वरिष्ठ समाज सेवियों को रखा गया । निर्णायक मंडल का अंतिम निर्णय सर्वमान्य होगा। संस्था द्वारा नाम चयन के पश्चात बिना किसी कारण से कार्यक्रम से अचानक अनुपस्थित रहने वाले प्रतिभागी अगले कार्यक्रम में सशुल्क ही आवेदन कर सकेंगे ।

No comments:

Post a Comment