Saturday, December 28, 2019

स्वामी आत्मा राम ‘लक्ष्य’ जन्मोत्सव समारोह समिति-दिल्ली (पंजी०) के तत्वाधान में ग्यारहवीं श्री राम कथा का आयोजन



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । स्वामी आत्मा राम लक्ष्यजन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप महाराज जी के 125वें जन्मोत्सव पर देश व समाज कल्याणार्थ ग्यारहवीं श्रीराम कथा प्रवचन से पूर्व श्री रामदेव मंदिर बिडन पूरा करोलबाग से शुक्रवार 27 दिसम्बर 2019 को सुबह 11 बजे 1205 महिलाओ ने माथे पर कलश रखकर विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए भव्य कलशयात्रा शिव मंदिर, रैगर चौपाल देव नगर तक निकाली गई l
इस कार्यक्रम में आये रैगर समाज के प्रबुद्ध एवं गन्यमाण लोगों को स्वामी आत्मा राम लक्ष्यजन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से पगड़ी बंधवाकर स्वागत किया गया l इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रारम्भ स्थल पर सभी भक्तो के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी l विश्राम स्थल पर प्रशादी के रूप में भोजन की व्यवस्था की गई थी l
कलश यात्रा में गाजे बाजे एवं रथ यात्रा मे विशेष रूप से शामिल थे, कलश यात्रा में रैगर समाज के प्रबुद्ध एवं गन्यमाण लोगों के विशाल जनसमूह ने भी भाग लिया l जिस जिस मार्ग से कलशयात्रा गुजरी उस समूचे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया ।
विगत वर्षो से रामकथा आयोजन की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है लोग बड़े ही श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक इस आयोजन में भाग लेकर पुण्य का भागी बनते हैं इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसमें वक्ता एवं श्रोता दोनों ही प्रायः आध्यात्मिकता से जुड़े हुए है l

No comments:

Post a Comment