Sunday, December 29, 2019

मरुधर भक्ति सागर संगम के तत्वाधान में बाबा रामदेव जी महाराज की दिव्तीय विशाल भजन संध्या सम्पन्न


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  बुद्धवार 25 दिसम्बर 2019  को मरुधर भक्ति सागर संगम के तत्वाधान में एम० सी० डी० स्कूल, सेक्टर-21, रोहिणी, नियर तिरंगा चौक, नई दिल्ली-110086 पर संतश्री गुरु मोतिदास जी महाराज के सानिध्य में जन-जन के आराध्यदेव और सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेव जी महाराज की संगीतमय विशाल दूसरी भजन संध्या का आयोजन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक बड़ी धूमधाम से किया गया l प्रसिद्द भजनगायको ने अपनी मधुर वाणी से भक्तिरस के भजनों की भक्ति सरिता बहा कर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जिसका श्रद्धालु व श्रोताओं ने बड़ा आनंद लिया l
मरुधर भक्ति सागर संगम द्वारा आयोजित मे मुख्य अतिथि देवेन्द्र सोलंकी (चेयरमैन रोहिणी जोन) डॉ० सुनील कुमार बोकोलिया (DSO), सुनील यादव (गंगानगर), मुकेश कुमार (NRI), रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस), महिपाल सिंह (समाज सेवक), पवन पुनिया (निर्देशक पुनिया फिल्म व भजन लेखक), विजयराज (युवा नेता),स०सूरज भान व श्रीमती पिंकी कौर,श्रीमती गोदावरी सोनी (माँसा), श्रीमती उमा राजपूत (बाईसा), डॉ०आदित्य मीढा (गंगानगर), विशेष अतिथि राजेन्द्र प्रसाद(रायसिंहनगर), राकेश (बन्ना जी) ब्यावर, अभिलाष गुप्ता (बैंकर्स दिल्ली) सहित कई गणमान्य महानुभाव शामिल हुए l
बाबा रामदेव जी महाराज की संगीतमय विशाल दूसरी भजन संध्या से पूर्व तपस्वी संतश्री गुरु मोतिदास जी महाराज को फूलों से सजाई गई बग्गी में विराजमान कर नगर यात्रा (भ्रमण) कराई गई l अनुयायियों की ओर से उनका जगह जगह पुष्प वर्षा कर व माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत व आगमन अभिनन्दन कर उनका आशीष प्राप्त किया l
तपस्वी संतश्री गुरु मोतिदास जी महाराज को नगर यात्रा (भ्रमण) के उपरांत मरुधर भक्ति सागर संगम के सभी पदाधिकारी आदर सहित भजन संध्या के पंडाल में लेकर आये और तपस्वी संतश्री गुरु मोतिदास जी महाराज के करकमलो द्वारा हिन्दू-मुस्लिम प्रतीक बाबा रामदेव जी महाराज की ज्योति प्रज्वलित करा कर आरती की गई l कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का मरुधर भक्ति सागर संगम के पदाधिकारियों द्वारा फूलो की माला से भव्य स्वागत कर बाबा का पटका पहनाया l तपस्वी संतश्री गुरु मोतिदास जी महाराज ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेट किये l
रोहिणी में मरुधर भक्ति सागर संगम द्वारा आयोजित कलियुग अवतारी बाबा रामदेव जी महाराज का संगीतमय विशाल भजन संध्या का विधिवत शुभारम्भ राजेश कश्यप की मधुरवाणी से गणेश वंदना से हुआ l संगीतमय विशाल भजन संध्या के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े । कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक सुन्दर-सुन्दर झाकियों के साथ मरुधर कृष्णा आर्ट ग्रुप सहित कई राजस्थान और दिल्ली के सुप्रसिद्ध भजन गायकों में गुरु सेवक अली (हनुमान गढ़), श्याम सुंदर,रतन शाह,नितेश नादान, संदीप प्रजापति,रवि नायक व नवदीप ओसवाल सहित अनेक गायक कलाकारों ने रोहिणी के आभामंडल में अपनी मधुरवाणी से मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक से बढक़र एक भजन सुनाकर श्रद्धालु व श्रोताओं को भावविभोर कर नाचने पर मजबूर कर दिया । पंडाल में बाबा रामदेव जी महाराज के जयकारें भी गूंजते रहे ।
इस दौरान मरुधर भक्ति सागर संगम के प्रधान लक्ष्मण सिंह, चेयरमैन विनय दास, कोषाध्यक्ष राजेश कश्यप,प्रचार मंत्री हेमंत भरद्वाज,दिल्ली अध्यक्ष विजय बैरवा,अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, राजस्थान प्रचार मंत्री सुरेन्द्र सुधार,संस्थापक हेमराज,वरिष्ठ कार्यकर्ता रतन शाह,कार्यकर्ताशंकर लाल खिची,गुलशन कुंडारा, सतीश बैरवा सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य व सहयोगी मौजूद रहे l


No comments:

Post a Comment