दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (खुशहाल चन्द बडोलिया) l वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल “समाजहित एक्सप्रेस” के मुख्य संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को शनिवार 30
नवम्बर को मरुधर भक्ति सागर संगम द्वारा सम्मानित किया गया है l दिल्ली निवासी रघुबीर
सिंह गाड़ेगांवलिया को इससे पहले भी अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं l वे पिछले चार
दसको से समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं l
शनिवार को प्रात:
दिल्ली स्थित हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल “समाजहित एक्सप्रेस” के ऑफिस पर मरुधर भक्ति सागर संगम के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह व विनय एस.के.
तंवर पहुंचकर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य संपादक
रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को राजस्थानी पगड़ी बाँधकर व श्री बाबा रामदेव जी महाराज
का पटका गले में पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके समाजहित में किये गए महत्वपूर्ण
योगदान की प्रशंसा की गई l
इस अवसर पर संपादक
रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने मरुधर भक्ति सागर संगम का आभार ब्यक्त किया और कहा कि
आपका भविष्य में भी इसी प्रकार से समाजहित एक्सप्रेस पर प्यार, सहयोग और बाबा का
आशीवाद बना रहे, ताकि हमे लगातार मरुधर भक्ति सागर संगम से उर्जा मिलती रहें और
हमारी कलम की धार कभी भी कुंद न हो l
No comments:
Post a Comment