Sunday, October 11, 2020

श्रीमती कमलेश देवी जलुथरिया ग्राम पंचायत लवाण की 317 वोटो से सरपंच पद पर निर्वाचित हुई

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान में सरपंच चुनाव के पहले चरण में सोमवार 28 सितम्बर को सुबह 07.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक मतदान हुआ । मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने मतगणना शुरू कर दी । मतगणना सम्पन होने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंच सरपंच चुनाव परिणाम जारी किया गया, जिसके अनुसार दौसा जिले की लवाण तहसील के ग्राम पंचायत लवाण से कमलेश देवी जलुथरिया को 2447 वोट प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वेंदी अंजू बैरवा को 2130 वोट प्राप्त हुए l इस आधार पर कमलेश देवी को 317 वोटो से विजयी घोषित किया गया l

पंचायत चुनाव 2020 में दौसा जिले की लवाण तहसील के ग्राम पंचायत लवाण के स्थानीय मतदाताओं ने गांव की सरकार के लिए समाजसेवी किशनलाल जलुथरिया की पत्नी कमलेश देवी जलुथरिया को अपना सरपंच चुन लिया है l  चुनाव परिणाम के आते ही गाँव में ख़ुशी का माहौल है l कमलेश देवी के सरपंच निर्वाचित होने पर क्षेत्र और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।

ईमानदारी और नेतृत्व करने की क्षमता किसी की मोहताज नहीं है । कुछ ऐसी ही कामयाबी हासिल की है श्रीमती कमलेश देवी जलुथरिया, जोकि रैगर समाज से है और एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बंध रखती हैं । वह क्षेत्र के मतदाताओ का आभार प्रकट करते हुए कहती हैं कि महिलाएं किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं, वह हर काम कर सकती हैं । बस कुछ करने के लिए इरादा पक्का होना चाहिए । वह शिक्षित हैं, और उन्हें यह पता है कि ईमानदारी से सरपंच की जिम्मेदारी कैसे निभाई जा सकती है ।

नवनिर्वाचित सरपंच कमलेश देवी जलुथरिया का मानना है कि सरकार की ओर से ग्राम विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जब ग्रामीणों को जानकारी होगी तो धांधली की गुंजाइश अपने आप कम हो जाएगी । समाजसेवी पति किशनलाल जलुथरिया का साथ मिलने के बाद यही सिखा है कि जीवन में चाहे जितने भी मुश्किलें आए, फिर भी लोगो की भलाई करते हुए ईमानदारी का ही जीवन जीना है ।

3 comments:

  1. Congratulations to the new sarpanch and her family. Keep it up kishan lal.

    ReplyDelete
  2. Guess who is Dev. It is Inder Dev Kankheria from Delhi.

    ReplyDelete