दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर
के आमेर मावठा झील में बेरोजगारी व आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने छलांग
लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया l मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के गोताखोरों
ने तुरंत झील में कूदकर बड़ी मुश्किल से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान
बचाई l सिविल डिफेंस
कर्मियों ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया l मौके पर पहुंची आमेर पुलिस जांच
पड़ताल कर रही है l
मावठा झील भारत
के राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में आमेर दुर्ग के नीचे स्थित है । यह एक
कृत्रिम झील है, जिसका निर्माण महल की सुरक्षा एवं सुन्दरता
बढ़ाने के लिए किया गया था ।
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक जयपुर ईदगाह का रहने वाला मोहम्मद रियाज नामक व्यक्ति जोकि बेरोजगारी व
आर्थिक तंगी की परेशानी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से आमेर
मावठा झील में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया l
पानी में व्यक्ति
के गिरने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई और तुरंत आमेर थाना पुलिस को
सूचना दी । लेकिन गनीमत यह रही कि वहां सुरक्षा में तैनात सिविल डिफेन्स के
कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत मावठा झील में छलांग लगाकर डूब रहे मोहम्मद
रियाज की जान बचाई और मावठा झील से सुरक्षित बाहर निकलने के बाद ही राहत की सांस
ली ।
सुचना पाकर मौके
पर पहुंची आमेर पुलिस को सिविल डिफेन्स के कर्मियों ने उस व्यक्ति को पुलिस के
हवाले कर दिया l मौके पर पहुंची
आमेर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है l उस व्यक्ति के
परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है l
No comments:
Post a Comment