दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दौसा जिले की लालसोट तहसील के ग्राम पंचायत डिडवाना (लालसोट)
में स्थानीय मतदाताओं
ने गांव की सरकार के लिए युवा विनोद फुलवारियां को अपना सरपंच चुना l राजस्थान
पंचायत चुनाव 2020 में युवा विनोद फुलवारियां ने ग्राम पंचायत डिडवाना (लालसोट) से
सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया l मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा
जारी परिणाम में विनोद फुलवारियां को ग्राम पंचायत डिडवाना (लालसोट) से सरपंच पद
पर 431 मतो से विजयी घोषित किया गया l रैगर समाज के
युवा गंगासागर प्रसोया अपने सहयोगियों के साथ नवनिर्वाचित सरपंच को माला पहनाकर
स्वागत किया l
रैगर समाज के युवा
विनोद फुलवारियां एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बंध रखते हैं । इन्होने दसवीं कक्षा
तक शिक्षा प्राप्त की है और चुनाव से पूर्व विनोद अपने भाई की राशन डीलर की दुकान
पर काम करते रहे है । सरपंच चुनाव में विनोद फुलवारियां अपने प्रतिद्वन्दी धर्मपाल बैरवा को
कड़ी टक्कर देते हुए 431 मतो से पराजित किया l इस जीत में क्षेत्रीय मतदाताओ ने विनोद
फुलवारियां पर अपना विश्वास जताया और एकजुटता
से वोट देकर सरपंच के पद पर निर्वाचित किया l
चुनाव परिणाम के
आते ही गाँव में ख़ुशी का माहौल है,
युवा विनोद फुलवारियां के
कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर एक दूसरे के साथ खुशी जाहिर की और एक दुसरे का मुंह
मीठा कराया । सरपंच बनने पर क्षेत्र और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वालों का
तांता लगा रहा । नवनियुक्त सरपंच विनोद फुलवारियां का जगह-जगह माला पहनाकर
स्वागत किया गया । रैगर समाज के युवा गंगासागर प्रसोया कुन्दनपुरा
जगतपुरा जयपुर निवासी ने अपने सहयोगियों के साथ इनके निवास स्थान पर जाकर बधाई व
उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी ।
नवनिर्वाचित
सरपंच युवा विनोद फुलवारियां ने ग्रामीण मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों
का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो ने मुझ पर विश्वास जताया मैं आपका ऋणी हूँ
l गाँव का विकास कर मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा l
9664171438
ReplyDelete