दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (अत) l मध्यप्रदेश के गुना शहर से एक ऐसी घटना सामने आई जिसमे एक
युवक 15 साल से एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कर रहा था, जिससे तंग आकर महिला ने युवक को चाकुओं से गोद
कर कत्ल कर दिया l कत्ल करने के पश्चात खुद महिला ने ही पुलिस को
कॉल किया और अपना जुर्म कबूल कर लिया l पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
l
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक महिला ने बताया कि मृतक बृजभूषण शर्मा जोकि अशोकनगर जिले का रहने
वाला था और महिला खुद भी अशोकनगर की ही रहने वाली है l उसने बताया कि सन 2005 में जब वह16 साल की नाबालिग थी तब बृजभूषण शर्मा ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर उसके बाद
से उसे ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था l
वह बृजभूषण शर्मा
द्वारा डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की हरकतों से परेशान होकर, आखिरकार
महिला ने एक शिक्षक से शादी कर ली ताकि बृजभूषण से उसका पीछा छूट जाए l शादी के
बाद महिला को एक बेटी भी हुई लेकिन इसके बाद भी बृजभूषण ने उसका पीछा नहीं छोड़ा l
वारदात की रात जब
महिला घर में अकेली थी तो रात में बृजभूषण नशे में उसके घर आ गया और उसने महिला के
साथ फिर जबरदस्ती की l जिस पर उसे गुस्सा आ गया और उसके सब्र का बांध टूट गया और
उसने बृजभूषण शर्मा के शरीर में चाकू से 25 वार इतने जोर से किए कि शरीर में काफी
गहरे जख्म बन गए और वह युवक नशे में था इसलिए ज्यादा विरोध नहीं कर पाया और दम तोड़
दिया l
शर्मा की हत्या
के बाद खुद महिला ने ही पुलिस को कॉल किया और अपना जुर्म कबूल कर लिया l महिला के
कॉल के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बृजभूषण शर्मा का शरीर नग्न अवस्था
में मिला, उसके शरीर से कई जगह से खून बह रहा था l पुलिस
को पास में ही एक धारदार चाकू भी मिला है l महिला ने बताया कि इसी चाकू से उसने
हत्या को अंजाम दिया है l फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
Well done keep it congratulations to all with family.
ReplyDelete