Friday, October 16, 2020

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर होमगार्ड विभाग मध्यप्रदेश के केम्प कार्यालय के सभागृह में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का उद्घाटन, भोपाल मे म.प्र. के गृहमंत्री द्वारा हुआ

 श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जिला वार्डनजहाँआरा उप-जिला वार्डन बनें ।

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अन्तर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर होमगार्ड विभाग मध्यप्रदेश के केम्प कार्यालय के सभागृह भोपाल मे एक दिवसीय राज्य स्तरीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे मध्यप्रदेश के जिला वार्डन, उप जिला वार्डन, सब वार्डन, वोलेन्टियर  एवं विभाग से जुडे पलाटून कमांडरों का प्रशिक्षण एवं केम्प मुख्यालय पर एक भवन का उद्घाटन, म.प्र. के गृहमंत्री डा. नरोतम मिश्रा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य संचिव गुह, राजेश राजोरा, पुलिश विभाग के महानिदेशक विवेक जोहरी, होमगार्ड, ग्वालियर के डीजीपी अशोक दोहरे, ए.डी.जी (आपदा प्रबंधन) जी.अखेटो सेमा एवं विभाग के प्रमुख अधिकारीयो के साथ संगीता शाक्य (डिविज़नल कमांडेंट,होमगार्ड,ग्वालियर एवं चंबल संभाग) अन्य संभागों की संभागीय डिवीजनल कंमाडेट एवं कंमांडेट,.आर.एस.बघेल,जिला कंमांडेट ग्वालियर व अन्य जिलों के कंमांडेट भी उपस्थित हुये। नागरिक सुरक्षा मध्यप्रदेश कार्यक्रम प्रदेश के 12 जिलों में संचालित किया जा रहा है, प्रशिक्षण में विभिन्न तकनीकी सत्र एवं आपदा नियंत्रण पर डेमोन्सट्रेशन भी किया गया ।

म.प्र. के गृहमंत्री डा.नरोतम मिश्रा द्वारा मानव सेवा ही इस ससार में सच्ची समाजसेवा हें इसलिये स्वय को हर परिस्थिति में समाजसेवा हेतु तैयार रहने वाले ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी, कोविड में पूरे समय लाकडाउन में जरूरतमंदों को, सहायता व बाढ पीडितों, आदि में मदद के लिये तैयार रहने वाले गोपाल किरन समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिह निमराजे के साथ अन्य जिलों के लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कियां, साथ ही जहाँआरा, व वोलेन्टियरों को ट्रेक सूट दिया गया। श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जिला वार्डन,जहाँआरा उपजिला वार्डन, श्याम सिंह राठौर नागरिक सुरक्षा मध्य प्रदेश भी बने हैं l भोपाल मे आयोजित इस कार्यशाला मे सिविल डिफेन्स वालेंटियर्स तथा पुलिस,होमगार्ड, सैनिक अधिकारी गण उपस्थित हुये l .

                               

No comments:

Post a Comment