Sunday, October 18, 2020

रैगर समाज के प्रतिभाशाली दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार और रैगर समाज का नाम रोशन किया


 

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2020) का परिणाम शुक्रवार 16 अक्टूबर को जारी किया गया था, जिसमें रैगर समाज के तीन बेटे दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया ने कड़ी मेहनत और लगन से नीट परीक्षा में अपनी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्तीर्ण कर अपने परिवार और रैगर समाज का नाम रोशन किया है ।

रैगर समाज के प्रतिभाशाली इन तीन बेटे दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया की उपलब्धि पर परिवार और समाज में खुशी भरा माहौल है l रैगरों के इन तीन लालो का चिकित्सा मे एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नाम आते ही परिवारजनों के साथ ही शुभचिंतक प्रसन्नता से झूम उठे और घर पहुंचकर व सोशल मिडिया पर समाज और परिजनों के द्वारा प्रसन्नता ब्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है ।

डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति बिंदायका द्वारा रैगर समाज के तीन बेटे दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया की उपलब्धि पर लोगों ने माला पहनाकर, बाबा साहेब की फोटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर जोरदार स्वागत कर खुशी जताते हुए बधाई दी है । सेवा समिति इन भावी डॉक्टर्स के  उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इनके जीवन में अपार सफलता की भी कामना की l

इस अवसर रैगर समाज के प्रतिभाशाली इन तीन बेटो ने समाज के छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है । इसलिए बिना डर के अपने लक्ष्य की प्राप्ति की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते रहें ।

No comments:

Post a Comment