Friday, October 9, 2020

रैगर समाज की अनुराधा तुनगरिया ग्राम पंचायत छोटीपुरा से सरपँच पद पर विजयी घोषित

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 के आम चुनाव में तृतीय चरण में जिले की धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में 2लाख 27 हजार 634 मतदाता है l जिसमे से मगलवार को सायं 5.30 बजे तक 83.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया । मतदान के बाद सरपंच पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है । जिसमे ग्राम पंचायत छोटीपुरा, सीकर से अनुराधा को 1217 वोट और प्रतिद्वंदी नरेश कुमार 1126 को प्राप्त हुए l अनुराधा ने अपने प्रतिद्वंदी को 91 वोटो से पराजित कर ग्राम पंचायत छोटीपुरा से सरपँच पद पर जीत हासिल की l

रैगर समाज की अनुराधा तुनगरिया, ग्राम सामोद निवासी नरेन्द्र कुमार पिंगोलिया उर्फ गोल्डी मसाला जी की पुत्री अन्नू पिंगोलिया उर्फ अनुराधा है l अनुराधा को इनके परिवारजनों ने पुत्र की तरह ही पाला पोसा और अनुराधा की शादी के समय पुत्र की तरह ही बिंदोरी भी घोड़ी पर बैठाकर सामोद में निकाली गई थी । आज सरपँच पद पर विजय प्राप्त कर पीहर और सुसराल पक्ष दोनों को गौरान्वित किया है ।

अनुराधा के सरपंच बनने पर क्षेत्र और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । भारत की मूल पहचान गाँवों से है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित पंचायती राज में सरपँच की मुख्य भूमिका होती है l

1 comment: