दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मध्य प्रदेश के गांव संदला तहसील बदनावर जिला धार में अद्भुत संयोग
देखने को मिला l आज तक जीवन में दो भाइयों का एक साथ जन्म होना, सुना है देखा है किंतु पहली बार बुधवार को नन्दरामजी पाटीदार ओर धुलजी पाटीदार
दो सगे भाइयों को एक साथ पूरी उम्र गुजारने के बाद एक साथ ही देवलोक जाना पहली बार देखा है l यह सब ईश्वर की
मर्जी से एक साथ होता है l
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक बुधवार को गांव संदला में नन्दरामजी पाटीदार ओर धुलजी पाटीदार दो सगे भाई
एक साथ देवलोक सिधार गए l उनके अंतिम शव यात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगो ने दोनों
भाइयों को सादर भावपूर्ण नमन करते हुए नम आँखों से श्रध्दांजलि अर्पित की और सभी
लोग इस घटना को अद्भुत संयोग बता रहे थे और कह रहे थे कि ईश्वर की महिमा अपरम्पार
है l
No comments:
Post a Comment