Tuesday, July 7, 2020

दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा ज्वालापुरी में कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा रविवार 05 जुलाई को ज्वालापुरी में कोरोना संक्रमण के दौरान आम जनता के साथ समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, सिविल डिफेन्स कर्मी, बैंक कर्मी, निगम कर्मचारी, पत्रकार व समाज सेवियों को कोरोना योद्धा-सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया । इसके साथ ही दिल्ली युवा जागृति मंच ने बड़ी संख्या में युवाओं को भी प्रेरित कर कहीं भी पीड़ितों की सेवा करने के लिए तैयार किया है ।

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सम्पूर्ण लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहे हैं। वही विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी व आरडब्लूए व गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यकर्ता अपनी जान हंथेली पर रखकर लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगो की सेवा में दिन रात जुटे रहे और कुछ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन व हैंड वाश से बार बार हाथ धोने के साथ ही मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने का सबसे बड़ा कार्य करते रहे हैं l

दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वावधान में कोरोना योद्धाओं की सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साधारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि सन्नी खेड़ा, (मुख्यमंत्री प्रतिनिधि, क्वारनटाईन सेन्टर, बक्करवाला) मंच के चैयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल द्वारा डॉक्टर, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, सिविल डिफेन्स कर्मी, बैंक कर्मी, निगम कर्मचारी, पत्रकार व समाज सेवियों को कोरोना योद्धा-सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l

चैयरमैन अशोक तंवर ने कहा दिल्ली में बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा सेवा कर रहे है जिनके बलबूते पर हम कोरोना वायरस से लड़ पा रहे हैं और इन योद्धाओं व समाजसेवियों के बल पर हम इस कोरोना पर जीत जल्द ही पा लेंगे । उन्होंने इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की।

इस अवसर पर अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा कि ऐसे समाजसेवी लोगों की वजह से हमारा देश मजबूत है और जहां तक दिल्ली की बात है, यहां डाक्टर, नर्सेज, पत्रकार, पुलिस व सिविल डिफेन्स कर्मी, सफाई कर्मी, बिजली विभाग के कर्मचारी और अन्य समाजसेवी संगठनों के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगा कर लोगों की सेवा करते रहे है। ऐसे कोरोना नायकों का सम्मान करना मेरे लिए भी गर्व की बात है। ऐसे कोरोना योद्धाओं को हम नमन करते है।
उन्होंने आगे कहा कि कोविद 19 महामारी को मात देने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन व हैंड वाश से बार बार हाथ धोने के साथ ही मास्क का प्रयोग जरूरी है। सरकार के दिशा निर्देशो पर अमल करके ही हम इस महामारी से मुक्ति प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर दिल्ली युवा जागृति मंच के चैयरमैन अशोक तंवरसलाहकार भगवान सिंह भण्डारीसलाहकार श्याम लाल बड़सीवालसदस्य गुरुदेव बड़सीवालगुलशन बागड़ीप्रमोद बैहवालसन्दीप तंवर,  महासचिव मोहन बड़सीवाल,  सहसचिव गिरिराज भारती व विकास R.W.A आर ब्लाक ज्वालापुरी कैम्प नं 5 के प्रधान हरिशचन्द राजौरा, सन्त शिरोमणि श्री दुर्बलनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष धनराज चेतीवालश्याम प्रभु कृपा मण्ड़ल के प्रधान प्रहलाद शरण बड़सीवालओल्ड़ पीवीसी मार्किट ज्वालापुरी R.W.A के प्रधान सुभाष सांखलाप्रमुख समाजसेवी सुरजीत चावलापूर्व प्रधान निहाल विहार मंगल मल्होत्रा, दिल्ली युवा जागृति मंच के नागंलोई मण्ड़ल अध्यक्ष मुकेश बसवालाउपाध्यक्ष सज्जन नागर व रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया (सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस) सहित अन्य सामाजिक गणमान्य महानुभाव व कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment