Saturday, October 3, 2020

रैगर समाज के युवा, समाज को विकास के शिखर पर ले जाने की क्षमता रखते है

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आज हमारा रैगर समाज चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है यह बात समाज के युवाओं को पता होनी चाहिए कि सामाजिक विकास युवाओं के बिना संभव नहीं है । समाज निर्माण सिर्फ राजनीति का या सामाजिक संगठनों के नीति-निर्धारकों का काम नहीं है बल्कि यह एक सामाजिक जागृति और युवा शक्ति के सामर्थ्य से है l किसी भी समाज की प्रगति उस समाज के युवाओं पर निर्भर करती है l यह एक ऐसी भावना है, जो हमें अपनी विरासत पर गर्व कराती है और समाज को एकता के सूत्र में बांधती है ।

आधुनिक युग चुनौतियों का युग है, इसमें सामाजिक विकास को कायम रखने का दायित्व सिर्फ संगठन का ही नहीं बल्कि बुजुर्गो के साथ युवा वर्ग का भी बनता है । इतिहास गवाह है सदैव युवा वर्ग ने मानवीय मूल्यों को अपनाया है । अन्याय, शोषण और उत्पीडऩ के खण्डहरों पर युवा हाथों से ही आजादी का परचम फहराने का गौरव हमने पाया है । समाज में युवा एक ऐसी शक्ति है जो समाज को विकास के मार्ग पर ले जाने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाते हैं । युवाओं की तुलना में कोई शक्ति नहीं है, किसी नौजवान व्यक्ति की इच्छा से अधिक बलशाली कोई ताकत नहीं है । रैगर समाज जो विकास की ओर अग्रसर है जिसके पास युवा शक्ति एक खजाना है, जो अमूल्य और अनमोल है । इन युवाओ के पास समाज के भविष्य को अच्छे या बुरे में बदलने की शक्ति है ।

युवा शक्ति ही समाज की रीढ़ होती है, शासन व प्रशासन के साथ मिलकर काम करने वाले युवा समाज की आने वाली पीढ़ी के भाग्य का फैसला करते हैं इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि युवाओं की आवाजों को सही मंच मिलें साथ ही यह जरूरी है कि युवा अपने समाज के प्रति सोच और अपने विचारो को स्वतंत्र रूप से प्रकट करना सीखें । किसी भी समाज के विकास की नीव और उसका भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि उस समाज की युवा पीढ़ी कितनी शिक्षित और जागरूक है । शिक्षा ही है जो आपको सोचने की शक्ति के साथ-साथ गलत को गलत और अच्छे को अच्छा कहने की क्षमता प्रदान करती है ।

रैगर समाज के युवा अपनी प्रतिभा की कहानी खुद ही बयां कर रहे हैं । आजकल समाज के युवाओ का नौकरी के प्रति रवैया बदल रहा है, साथ ही सामाजिक व्यवस्था और जीवन जीने के मापदंड भी बदल रहे हैं । हमारे समाज के गौरवशाली युवाओं के कंधों पर समाज विकास का दायित्व है और इस समाज को विकास पथ पर ले जाने में हमारे युवाओं का संघर्ष अतुलनीय है । हमारे युवा आज बड़े स्वप्न देखते हैं, कड़ी मेहनत और अपने सिद्धांतों पर अटल रहते हैं, उनके सामने अनंत चुनौतियां हैं लेकिन उसके बावजूद भी हमारे युवाओं में समाज को विकास पथ पर ले जाने का जूनून है ।

No comments:

Post a Comment