Friday, October 2, 2020

श्री श्री 1008 साध्वी आनन्दी महाराज की पुण्य आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन, रैगर समाज के गणमान्य महानुभावो द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  श्री अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी०) रामदेवरा की संरक्षक श्री श्री 1008 साध्वी आनन्दी महाराज का 76 वर्ष की आयु में 09 जून 2020 को दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया था l आज 02 अक्टूबर 2020 को श्री श्री 1008 साध्वी आनन्दी महाराज की पुण्य आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया l जिसमें में दिल्ली की समस्त रैगर समाज की सामाजिक संस्थाये और एवम धार्मिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भाग लिया । रैगर समाज के गणमान्य महानुभावो द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई l श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम प्रात: 11 बजे शिव वाटिका देवनगर पर आयोजित की गई l इस श्रद्धांजलि सभा में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का खास ध्यान रखा गया l

श्री श्री 1008 साध्वी आनन्दी महाराज का जन्म 01 अगस्त 1944 को दौसा के पास नांगल बैरसी गाँव में हुआ था l इनके पिता का नाम ग्यारसा राम जलुथरिया और माता का नाम चुन्नी देवी था l परिवार में दो भाई और 05 बहने कुल 07 बहन भाई थे इनमे आनन्दी जी ही सबसे बड़ी थी l इनके पति का नाम तारा चन्द अटल था l इनके दो बच्चे (एक बेटा एक बेटी) है l

शिव वाटिका देवनगर करोलबाग में प्रात: 11 बजे श्री श्री 1008 साध्वी आनन्दी महाराज की स्मृति में महिला सत्संग मण्डली द्वारा सत्संग हुआ l उसके बाद में उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए उपस्थित रैगर समाज के गणमान्य महानुभावो द्वारा दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई । सभी ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l

इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि श्री श्री 1008 साध्वी आनन्दी महाराज एक महान साध्वी थी और उनका समाज के प्रति लगाव था l उन्होंने रैगर धर्मशाला के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया, उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है l उन्होंने कभी किसी से कुछ मांगा ही नहीं बल्कि उन्होंने सिर्फ देना ही सीखा । उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्रोत है । ऐसे महान व्यक्तित्व को दिवंगत होने पर वास्तव में हम सब के हृदय में बहुत बड़ा दुख है । उनका निधन रैगर समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है । श्री श्री 1008 साध्वी आनन्दी महाराज हमारे बीच में ना रहते हुए भी उनकी उपस्थिति हमेशा हमारे बीच बनी रहेगी ।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगो मे प्रमुख श्रीमति सुशीला मदन खोरवाल(निगम पार्षद),योगेन्द्र चांदोलिया (पूर्व महापौर),समाजसेवी रामस्वरूप जाजोरिया, मदन खोरवाल, दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०), पूर्व प्रधान ओम प्रकाश पिंगोलिया, प्रधान प्रदीप चांदोलिया, उपप्रधान चन्द्रकान्ता सिवाल, महामंत्री परमानन्द जाजोरिया, मंत्री गोपाल पिंगोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन कुरडिया, रोहताश बारोलिया संरक्षक मंगोलपुरी रैगर पंचायत, रोशन लाल पीपलीवाल, ईश्वर लाल दोतानिया प्रधान आदर्श रैगर पंचायत सुल्तान पूरी, रैगर जागृति मिशन के धर्मेन्द्र दोतानिया, ओम प्रकाश कानखेडिया, श्रवण जलुथरिया, क्षेत्रपाल कुर्डिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा से महासचिव खुबराम सबलानिया, गंगा राम बारोलिया, पृथ्वी राज डीगवाल, गिरधारीलाल डीगवाल, रघुवीर सिंह सिंगारिया, पृथ्वी राज बारोलिया, खुबराम सबलानिया, रोशन कांसोटिया, राजिन्द्र लाडला, सुभाष सक्करवाल, सुरेन्द्र सबलानिया, सुनीता चान्दोलिया,गीता सक्करवाल सहित मातृशक्ति और रैगर समाज की सामाजिक संस्थाये और एवम धार्मिक संगठनो के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

श्री अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी०) रामदेवरा के अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था l

No comments:

Post a Comment