दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी तहसील के कस्बे के पास
कुड़ी गाँव से खेत पर गई
युवती की सिर कुचली लाश मिली है l जिसकी स्थानीय लोगो ने कुड़ी गाँव के नारायण लाल
रैगर की 19 वर्षीय बेटी मनभर के रूप में की l युवती की लाश
मिलने की सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर हत्यारे को
पकड़ने हेतु जाँच शुरू कर दी है l
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक पुलिस को परिजनों ने बताया कि रविवार को सुबह मनभर से खाना खा कर खेत पर गई थी और खेत
के पास ही बकरियां चरा रही थी l जब शाम को घर नहीं पहुंची तो परिजनों के तलाशने पर खेत पर
मृत अवस्था में मिली l युवती की लाश
मिलने की सुचना पर मौके पर कोटडी पुलिस उप अधीक्षक कीर्ति सिंह व कोटडी थाना
अधिकारी सुरेश चौधरी व बडलियास थाना अधिकारी सुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे l
पुलिस ने मौके पर
पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारा कौन है और हत्या किन
कारणों से की गई है आदि पहलुओ पर पुलिस ने पैनी नज़र रख हत्यारे को पकड़ने हेतु मामले
की पड़ताल शुरू कर दी है l मौके पर घटना की गहराई
से जाँच हेतु एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया l
No comments:
Post a Comment