दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रविवार 26 जनवरी को सुल्तान पुरी में आदर्श
रैगर पंचायत के तत्वाधान में पंचायत के चुनाव हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में उपस्थित स्वजातीय बन्धुओ द्वारा आदर्श रैगर पंचायत सुल्तानपुरी के प्रधान पद पर सर्वसम्मति से ईश्वर
लाल दोतानिया को नियुक्त किया गया l इस अवसर पर उपस्थित स्वजातीय सभी बन्धुओ ने नवनियुक्त
प्रधान ईश्वर लाल दोतानिया को फूलों का हार पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई प्रदान की ।
आदर्श रैगर
पंचायत के तत्वाधान में रैगर समाज के लोगो की एक आम सभा आयोजित की गई, जिसकी संयुक्त
अध्यक्षता बिरदी चन्द नारोलिया और राज कुमार नोगिया ने की l इस बैठक में आदर्श
रैगर पंचायत सुल्तानपुरी के उपस्थित समाज बन्धुओ ने चर्चा के दौरान समाज में
भाईचारा बढ़ाने हेतु पंचायत में सर्वसम्मति से प्रधान पद पर नियुक्त करने का
प्रस्ताव रखा l इस प्रस्ताव का सभी लोगो ने समाजहित में समर्थन
किया l
प्रस्ताव का समर्थन
होने के बाद प्रधान पद के लिए राज कुमार नोगिया व नरेश कुमार बोकोलिया की तरफ से
ईश्वर लाल दोतानिया का नाम प्रस्तावित किया गया। वहां मौजूद सभी सदस्यों ने
सर्वसम्मति से ईश्वर लाल दोतानिया के नाम का समर्थन किया और बिरदी चन्द नारोलिया
और राज कुमार नोगिया ने ईश्वर लाल दोतानिया को सर्वसम्मति के साथ आदर्श रैगर
पंचायत सुल्तानपुरी का प्रधान चुने जाने का ऐलान किया । जिसके बाद उपस्थित
स्वजातीय सभी बन्धुओ ने नवनियुक्त प्रधान ईश्वर लाल दोतानिया को फूलों का हार
पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई प्रदान की ।
इस मौके पर
नवनियुक्त प्रधान ईश्वर लाल दोतानिया ने सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा
कि रैगर समाज ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं पूरी मेहनत एवं ईमानदारी के
साथ बखूबी निभाउगां और जो मान-सम्मान आज रैगर समाज के लोगों ने मेरा किया है मैं उस
सम्मान की लाज रखता हुआ रैगर समाज के विकास के लिए कार्य करूंगा तथा किसी भी सूरत
में रैगर समाज को किसी भी स्थिति में नीचे ना देखना पड़े इसका पूरा प्रयास करूगां ।
उन्होंने आगे कहा
कि आज रैगर समाज ने भाईचारे का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से मुझे प्रधान नियुक्त
किया है । मैं और मेरे सहयोगी रैगर पंचायत को समाज में एक अग्रणी भूमिका निभाते
हुए ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूगां तथा सभी रैगर समाज के लोगों को साथ लेकर
समाज का काम किया जाएगा और जहां पर भी सरकार की सहयोग की जरूरत होगी वहां पर सरकार
का भी सहयोग लिया जाएगा । सदेव रैगर समाज के हितों की सुरक्षा व विकास के लिए
प्रयासरत रहूँगा ।
मंगोलपुरी रैगर
पंचायत के पूर्व प्रधान रोहताश कुमार बारोलिया ने सर्वसम्मति से नवनियुक्त प्रधान ईश्वर
लाल दोतानिया को बधाई देते हुए समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि ईश्वर लाल दोतानिया
ने अपने पुराने कार्यकाल के दौरान पंचायत में बेहतरीन काम किए जिनको देखते हुए रैगर
समाज के सभी लोगों ने एकजुट होकर दोबारा आगामी 2 साल के लिए इन्हें सर्वसम्मति
से प्रधान नियुक्त किया है ।
रैगर लक्ष्य
पंचायत दिल्ली के संरक्षक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने भी सर्वसम्मति से आदर्श
रैगर पंचायत के नवनियुक्त प्रधान ईश्वर लाल दोतानिया को बधाई प्रेषित की और वर्तमान
मंत्रिमंडल से पूर्व विगत 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाजहित में किए गए कार्यों
की सराहना की l जिसका ही परिणाम है कि रैगर समाज ने उनको सर्वसम्मति से प्रधान की
जिम्मेदारी सौंपी है l
No comments:
Post a Comment