दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया)
l श्री बाबा रामदेव भक्ति सागर के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या शनिवार
25 जनवरी 2020 (माघ सुदी एकम) को सांय 3 बजे से बाबा की इच्छा तक सी-ब्लाक,नांगलोई
लोकेश सिनेमा, नई दिल्ली-110041
पर कलियुग अवतारी लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज की संगीतमय विशाल दूसरी भजन संध्या
का आयोजन किया जायेगा l
श्री बाबा रामदेव
भक्ति सागर टीम के राकेश मौर्या ने बताया कि शनिवार 25 जनवरी 2020 (माघ सुदी एकम)
को सांय 3 बजे से बाबा की इच्छा तक बाबा रामदेव महाराज की भजन संध्या का आयोजन
किया जाएगा । भजन संध्या में सुविख्यात बाबा रामदेव महाराज के जम्मा गायक नितेश
नादान(रायसिंह नगर),संजय सिंगाडिया व राजबाला (दिल्ली) अपनी भजन मंडली के साथ मधुर
भजनों से बाबा रामदेव महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे । इस दौरान सांस्कृतिक
मनमोहक झांकी भी होगी l
राकेश मौर्या ने आगे
बताया कि भजन संध्या में बाबा रामदेव जी महाराज में आस्था रखने वाले स्त्री-पुरुष
सभी लोग आमंत्रित हैं, किसी भी तरह के विशेष पास जारी नहीं किये गए है l इस भजन संध्या मे बाबा की
दया और दुआ की बरसात होगी, जो जैसा याचक होगा उसको वैसा फल मिलेगा । कोई
भी याचक खाली नहीं
जाएगा । भूल भटक कर भी जो आ जाएगा,
उसको भी बाबा का आशीर्वाद
प्राप्त हो जायेगा l
श्री बाबा रामदेव
भक्ति सागर टीम के सदस्य राकेश मौर्या, संजय सिंगाडिया, बुद्धराम सौन्करिया, रोशन
परेवा,रमेश रछौया, जीतू गुसाईवाल, धर्मपाल आलोरिया, प्रमोद मुण्डोतिया, पारस
सौन्करिया,प्रेमचंद मौर्या, अनिल बालोटिया, शेखर सक्करवाल, दलीप चान्दोलिया, बल्लू
सक्करवाल, चेतन, विनोद, भूपेन्द्र, साहुल, राहुल इत्यादि l
भजन संध्या में
मुख्य सहयोगी लाजपत जलुथरिया, हेमंत कुरडिया, नंदकिशोर कान्खेडिया, जितेन्द्र
अटोलिया, डालचंद मुण्डोतिया, जगदीश भुरंडा, नानक चन्द कुरडिया, राहुल राम,
अनिल अटल, विष्णु किराड़, सन्नी जाटोलिया, Crush footwear रवि ट्विंकल,मनोज केवल
सिंगाडिया, रमेश कनवाडिया, जयप्रकाश सोनकर, नांगलोई एसोसिएशन चप्पल मार्किट,
हंसराज भगत, हेमंत, हनुमान खोरवाल, अतुल इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय शर्मा, कुलदीप
मौर्या, हरिराम सांकला व अन्य समस्त सहयोगी गण l
No comments:
Post a Comment