दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भटिंडा में रैगर नौजवान वेलफेयर सोसाइटी
के द्वारा नव वर्ष पर रैगर मोह्ल्ले में बढ़ती ठंड को देखते हुए पहली क्लास से
आठवीं क्लास में पढ़ने वाले गरीब 59 छात्र छात्राओं को निशुल्क जूते बाटे गये । जुते पाकर बच्चे
काफी खुश हुए l सभी बच्चे गरीब व मजदूर परिवार से है l
रैगर नौजवान वेलफेयर
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने देखा कि क्षेत्र में कंपकंपाती सर्दी में ठिठुरते हुए छात्र
छात्रायें नंगे पैर स्कूल जाते है और ऐसे ठण्ड लग गई तो ये बेचारे बीमार पड़
जायेंगे और जो माँ-बाप आर्थिक तंगी के कारण बच्चे व अपनी बेसिक जरूरतें भी पूरी नहीं कर
पाते, वे दवाई कहाँ से दिलाएंगे l सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सोचा कि हम जैसे लोग न्यू इयर
का प्रोग्राम मनाने में खाने पीने पर काफी रुपया खर्च कर देते हैं । यदि हम वही
रुपया हम गरीब छात्रो की मदद पर खर्च करें तो एक नेक कार्य होगा l
ऐसा निर्णय लेकर सभी
सदस्यों ने धनराशि एकत्र कर पहली क्लास से आठवीं क्लास में पढ़ने वाले गरीब 59
छात्र छात्राओं को निशुल्क जूते बाटे l इस अवसर पर प्रधान ललित कुमार सेवलिया, जगदीश कुमार
सेवलिया,कालीचरण बारोलिया, दीपक कुमार, मुंशी सिंह, मदन उज्जिनिया, अजय बोकोलिया व
अन्य सदस्य भी मौजूद रह कर नेक कार्य के पुन्य के भागीदार बने l
No comments:
Post a Comment