Sunday, January 5, 2020

मरुधर भक्ति सागर संगम द्वारा नववर्ष मनाकर, संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मरुधर भक्ति सागर संगम द्वारा शनिवार 4 जनवरी 2020 को ली मेरीडियन होटल में नववर्ष के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया l जिसमे प्रधान लक्ष्मण सिंह ने तपस्वी संत मोतीदास महाराज (गुरुजी) के आशीर्वाद और चेयरमैन विनय दास की अनुसंषा के आधार पर संस्था का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की और सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपे गए l इस अवसर पर बाबा वाहिद खान व समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया मौजूद रहे l
मरुधर भक्ति सागर संगम परिवार के सदस्यों ने दिल्ली स्थित ली मेरीडियन होटल में केक काटकर नववर्ष को बड़ी धूमधाम से मनाया l इस अवसर पर प्रधान लक्ष्मण सिंह व चेयरमैन विनय दास ने बाबा वाहिद खान शाल उढ़ाकर सम्मान किया तथा रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को राजस्थान पगड़ी बंधवाकर सम्मानित किया l मरुधर भक्ति सागर संगम परिवार के सभी सदस्यों को तपस्वी संत मोतीदास महाराज (गुरुजी) का आकर्षक चित्र मोमेंटो स्वरुप प्रदान किया गया l
धार्मिक और समाज विकास कार्यों में समर्पित, ईमानदार व लगनशील कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए मरुधर भक्ति सागर संगम के प्रधान लक्ष्मण सिंह ने लंबे समय से जुड़े लगनशील कार्यकर्ताओं का मान सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए मंडल में जिम्मेदारी देते हुए शनिवार को उनके पदों की घोषणा की l जो निम्न प्रकार से है :-
अध्यक्ष पद पर सतीश बैरवा, सोनिया खिंची, (महिला मंडल अध्यक्ष), उप प्रधान राकेश बन्ना, राजेश कश्यप (कोषाध्यक्ष), हेमराज राजपुतिया (प्रचार अध्यक्ष), हेमन्त भारद्वाज (प्रचार प्रभारी), शंकर लाल खिंची (कार्यकर्ता), गुलशन कुंडारा (सदस्य), रेखा दास (कार्यकर्ता), रतन शाह, मोना वाराशि, सुरेन्द्र सुथार (हरियाणा अध्यक्ष) l इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ली मेरीडियन होटल में बाबा वाहिद खान व समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व प्रधान लक्ष्मण सिंह के करकमलो द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए l
नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के उपरांत प्रधान लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूरी मेहनत और लगन से मरुधर भक्ति सागर संगम को शिखर पर ले जाने के लिए तन- मन-धन से कार्य करेंगे । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों प्रधान प्रधान लक्ष्मण सिंह और चेयरमैन विनय दास का आभार प्रगट करते हुए विश्वास दिलाया कि वे अपनी जिम्मेवारी पूरी मेहनत और लगन से निभाएंगे ।
इस अवसर पर बाबा वाहिद खान ने सम्मान के लिए मरुधर भक्ति सागर संगम परिवार के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि चाहे कोई किसी भी मजहब का हो, किसी भी जाति का हो, आप सभी समाज में मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम पहुंचाते हुए ऐसे ही नेक काम करते रहना है ।
समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा की आज हम सब धन कमाने की यात्रा में लगे हुए है, निज आत्म को पहचानने की यात्रा से वंचित जीवन जी रहे है l निज आत्म को पहचानने की यात्रा में बड़े-बुजुर्गो व संत-तपस्वियों का सान्निध्य, ग्रंन्थों का अध्ययन तथा सत्संगों के श्रवण से संभव है l जब आप पूर्ण भाव से प्रभु के हो जाते है तभी आपके जीवन में प्रभु का आना संभव है l मैं मरुधर भक्ति सागर संगम परिवार के सदस्यों के बीच आकर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ l  
देर रात्रि में जनपथ स्थित मैक-डोनाल्ड में भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमे मरुधर भक्ति सागर संगम परिवार के सभी सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया और नववर्ष का आनंद लिया और एक दुसरे को गले मिलकर शुभकामनाये दी l



No comments:

Post a Comment