दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l
सुल्तानपुरी में युवा रैगर समाज व इनके समस्त सहयोगियों
द्वारा बुदवार 01 जनवरी 2020 को नववर्ष के उपलक्ष में लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज
की भव्य विशाल शोभायात्रा सुल्तानपुरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से प्रात: 11 बजे भव्य झांकियां व बैंड-बाजो के साथ धूमधाम
से निकाली गई l जिसमे मुख्य
अतिथि पूर्व विधायक जयकिशन थे l
बुदवार को प्रात:
10 बजे से ही जन-जन के
आराध्य बाबा रामदेव जी महाराज की भव्य विशाल शोभायात्रा में शामिल होने के लिए सुल्तान
पुरी क्षेत्र के समाज के लोग व सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ के श्रृद्धालु एकत्रित
होने शुरू हो गए थे जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे रामदेवरा का मेला सुल्तानपुरी
में हो रहा है l
आयोजक युवा रैगर
समाज के पदाधिकारीगण व इनके समस्त सहयोगियों द्वारा अतिथियों और सामाजिक और
धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित कर पगड़ी बांधकर स्वागत सम्मान
कर रहे थे l बाबा की
शोभायात्रा में मुख्य व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जयकिशन, वरिष्ठ समाजसेवी
ईश्वरलाल दोतानिया, मंगोलपुरी से रोहतास कुमार बारोलिया, ज्वालापुरी से समाजहित
एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, नरेश कुमार बोकोलिया, ओम प्रकाश
तोंगारिया,बिरदी चन्द नारोलिया, नांगलोई से राकेश कुमार मौर्या आदि का भी स्वागत
किया गया l
बाबा की
शोभायात्रा को सुल्तानपुरी में बड़ी ही धूम धाम और बेंड बाजो के साथ विभिन्न
मार्गों से निकाली गई । शोभायात्रा में बाबा ध्वजा लिए युवा महिलाओ और युवाओ की
टीम आगे आगे चल रही थी l स्कूली बच्चो का बेंड भी शोभयात्रा का नेतृत्व कर रहा था
l शोभायात्रा के दौरान सुल्तानपुरी क्षेत्र को विशेष रुप से सुसज्जित किया गया और
जगह.जगह स्वागत द्वार लगाए गये थे, जहाँ पर
शोभायात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया l सर्व समाज के धार्मिक, सामाजिक और राजनेतिक बंधुओ ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त
किया ।
सुल्तानपुरी
क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ की और से पंडाल लगा कर ठंडे पेय जल और भंडारे
की व्यवस्था की गई थी l विशाल शोभा
यात्रा में सुंदर सुंदर झांकियों पर और यात्रा मे शामिल श्रद्धालुयों पर क्षेत्रीय
लोगो द्वारा पुष्प वर्षा करके बाबा का आशीर्वाद लिया l
इस अवसर पर युवा रैगर समाज सुल्तान पुरी के पदाधिकारीगण मनीष
कुमार चांदोलिया,कैलाश कुमार कानखेडिया, हरीश सालोदिया,बंटी पिंगोलिया,अनिल
बोकोलिया, तेजवीर सबलानिया व अन्य कार्यकारिणी सदस्य तथा क्षेत्रीय गणमान्य
महानुभाव उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment