Monday, October 5, 2020

हरिशचन्द राजौरा को दूसरी बार प्राचीन शिव मन्दिर प्रबंधक कमेटी का प्रधान बनाया गया

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  ज्वालापुरी रविवार 04 अक्टूबर को ज्वालापुरी स्थित प्राचीन शिव मन्दिर के प्रांगण मे कालोनी वासियो की एक बैठक सम्मपन हुई। इस बैठक  की अध्यक्षता राम स्वरूप छिलवाल जी ने की । इस बैठक में कालोनी के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

इस बैठक मे प्राचीन शिव मन्दिर के प्रधान हरिशचन्द राजौरा जी ने अपने पदाधिकारियों के साथ मन्दिर का लेखा जोखा रखा। इस बैठक में प्रधान हरिशचन्द राजौरा ने अपने कार्यकाल का एक एक रूपये का लेखा जोखा (आय व्यय) का ब्यौरा सभी कालोनी वासियों के सामने प्रस्तुत किया। राजौरा ने सभी लोगों को बताया कि मन्दिर मे जो पैसा आता हैं । उस पैसे को बैंक में ड़ाल दिया जाता हैं । हरिशचन्द राजौरा ने बताया कि हमारी कैबिनेट ने चार्ज लिया । तब मन्दिर के बैंक खाते मे करीब 3 लाख रुपये की राशि मिली थी । आज मन्दिर में करीब 5.50 लाख रूपये बैंक खाते में जमा राशि हैं । वही मन्दिर निर्माण व मन्दिर के बिजली बिल मे करीब (9 लाख) रूपया खर्च का खर्चा किया जा चुका हैं ।

हरिशचन्द राजौरा की टीम का निष्ठा व ईमानदारी को देखकर कालोनी वासियों ने अपने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हरिशचन्द राजौरा को दूसरी बार प्राचीन शिव मन्दिर प्रबंधक कमेटी का प्रधान बनाया गया ।

हरिशचन्द राजौरा को पुनः मन्दिर प्रबंधक कमेटी का प्रधान बनाने पर समस्त कालोनी वासियों ने हरिशचन्द राजौरा को बधाईयहां दी । वही कालोनी के युवाओं व महिलाओं ने भी खुशी प्रकट की ।

इस अवसर पर हरिशचंद्र राजौरा का कहना है कि इस प्राचीन शिव मन्दिर को सभी बस्ती माता के सहयोग से भव्य व सुन्दर बनाएँगे । जो विश्वास बस्ती माता जताया है उस कसौटी पर खरा उतरने  का पूरा प्रयास किया जाएगा l इस बैठक में कालोनी के सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही ।

 

1 comment: