Monday, October 5, 2020

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्मारक पर मौन सत्याग्रह किया

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथरस में हुए भारत की बेटी के साथ बलात्कार की घटना के विरोध में सोमवार 05 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल, एम.आई.रोड, जयपुर पर मौन सत्याग्रह आयोजित किया गया । इसमें प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता अलग-अलग जगह से शामिल हुए ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछले दिनों हाथरस में हुए भारत की बेटी के साथ बलात्कार एवं UP सरकार द्वारा साजिश के तहत रात्रि में बिना परिवार वालों को साथ लिए दाह संस्कार कर बलात्कारियों को बचाने का जो प्रयास किया और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया । उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया । कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गईं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हुए अन्याय के लिए लड़ेगी । योगी आदित्यनाथ सरकार को मनमानी और असंवैधानिक कृत्यों के बारे में जवाब देना होगा।

1 comment: