Monday, August 26, 2019

रैगर युवा प्रगतिशील संगठन (पंजी०) के तत्वाधान में "लक्ष्य" जी की 112वीं जयंती मनाई गई


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर युवा प्रगतिशील संगठन (पंजी०) के तत्वाधान में रैगर रत्न त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम "लक्ष्य" जी के 112वें अवतरण दिवस पर शनिवार 24 अगस्त को स्वामी आत्मा राम लक्ष्य पार्क बीडन पुरा मे जन्म महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया l जिसमे दिल्ली के विभिन्न क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए और सभी ने रैगर रत्न त्यागमूर्ति आत्माराम "लक्ष्य" जी की प्रतिमा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर नमन किये ।
इस दौरान स्वामी आत्मा राम लक्ष्य पार्क परिसर में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. अशोक कुमार खोरवाल (MBBS,MD)¨ एवं जनरल चिकित्सक डॉ. संदीप धुडिया (MBBS) ने लोगों का स्वास्थ्य जांच किया । स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिक से अधिक डाईबिटिज के रोगियों की जांच की गई । 
कार्यक्रम का आरंभ, समारोह में आये सभी अतिथियों, समाज की संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने रैगर रत्न त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्रृद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत अतिथियों का शाल व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।
समाजसेवी कन्हैयालाल सीवाल ने कहा कि स्वामी आत्माराम "लक्ष्य" जी ने समाज में शिक्षा का अलख जगाते हुए लोगों की अंतरात्मा को जागृति प्रदान की । उन्होंनें कहा की स्वामी आत्माराम "लक्ष्य" जी का सपना था कि, रैगर समाज शिक्षा के क्षेत्र में भारत में एक समृद्ध उचाई तक पहुंचे । इनका जीवन और कार्य आज समाज सेवा के क्षेत्र के लिए प्रेरणा श्रोत है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में लगा दिया l आज हम उनको इसीलिए याद करते है l
कृष्ण कुमार सीवाल समाजशास्त्री दिल्ली ने अपने संदेश में कहा आज कृष्ण जन्माष्टमी है बताया जाता है कि इसी दिन सन उन्नीस सौ सात ईसवी में स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी का जन्म इसी धरती पर हुआ । भगवान कृष्ण का जन्म भी इसी धरती पर आज ही के दिन हुआ । मैं भगवान कृष्ण और स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी की कार्यशैली में एक समानता देखता हूं कि कृष्ण का नाम महाभारत का युद्ध टालने में उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के बावजूद भी युद्ध होने की सूरत में युद्ध जीतने के लिए की गई कड़ी मेहनत के लिए जाना जाता है । इसी प्रकार स्वामी आत्माराम लक्ष्य का जन्म भी शायद समाज में फैली कुरीतियों, अशिक्षा और व्यापक रूढ़िवादिता को मिटाने के लिए भूखे रहकर भी ना थकने वाली मेहनत के लिए जाना जाता है । समाज में कुरीतियां और अंधविश्वास मिटाने के लिए घर-घर संदेश पहुंचाते पहुंचाते स्वामी आत्माराम लक्ष्य का शरीर भी जर्जर हो गया था परंतु ललाट पर एक विश्वास की आस जो अंत तक चमकता रहा और खूब मेहनत करो,मेहनत से ही सफलता मिलेगी, उच्च दर्जे की शिक्षा हासिल करो ताकि उसके बाद हर क्षेत्र में आप सफल हो पाएंगे ,अच्छे संस्कार अर्जित करो, अंधविश्वास में मत पड़ो, पत्थर पूजन से कुछ नहीं मिलेगा, किताबें पढ़ने से शिक्षित बनोगे और सामाजिक समरसता आएगी तो भेदभाव अपने आप ही मिटने लगेंगे के संदेश समाज के लोगो को देते रहे l
उन्होंने समाज में व्यापक मृत्यु भोज गंगोज,पशु बलि (जो कुछ मूर्ख लोग आज भी कर रहे हैं ) तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा आदि बुराइयों के दुष्परिणामों का सत्संगों के जरिए समाज में प्रचार प्रसार किया और आजीवन इन रूढ़ीवादी प्रथाओं को समाप्त करने की समाज से अपील करते रहे हालांकि स्वर्ण समाज द्वारा उन्हें बहुत यातनाएं सहनी पड़ी मगर लक्ष्य अपने लक्ष्य पर अडिग रहे । मैं उन्हें भगवान का अवतार ही मानता हूँ l उन्होंने समाज में व्यापक मृत्यु भोज गंगोज,पशु बलि (जो कुछ मूर्ख लोग आज भी कर रहे हैं ) तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा आदि बुराइयों के दुष्परिणामों का सत्संगों के जरिए समाज में प्रचार प्रसार किया और आजीवन इन रूढ़ीवादी प्रथाओं को समाप्त करने की समाज से अपील करते रहे हालांकि स्वर्ण समाज द्वारा उन्हें बहुत यातनाएं सहनी पड़ी मगर लक्ष्य अपने लक्ष्य पर अडिग रहे । अंत में आपसे अपील करना चाहता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब हम सब पानी के लिए तरस जाएंगे क्योंकि हम सभी पानी का खूब दुरुपयोग कर रहे हैं हम अपनी टंकियों के ओवरफ्लो को रोक नहीं रहे हैं जिसके कारण काफी मात्रा में पानी यूं ही बह जाता है। याद रखें पानी बचाया तो जा सकता है परंतु बनाया नहीं जा सकता। अतः पानी को जरूरत के मुताबिक ही खर्च करें ।
समारोह में करोलबाग क्षेत्र के विधायक विशेष रवि, निगम पार्षद बबिता भारीजा, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) के राष्ट्रीय सचिव गंगाराम बारोलिया, पूर्व महासचिव चत्तर सिंह रछौया, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के प्रधान प्रदीप चान्दोलिया, उपाध्यक्ष चंद्रकांता सीवाल, महामंत्री परमानंद जाजोरिया, मन्त्री गोपाल पिंगोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन कुरडिया, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सीवाल,ओमप्रकाश पिंगोलिया, वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर लाल दोतानिया (सुल्तान पुरी), वरिष्ठ समाजसेवी रोहतास कुमार बारोलिया (मंगोलपुरी), पत्रकार रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (ज्वालापुरी), माधोप्रसाद जाजोरिया, क्षेत्रपाल कुर्डिया, विजय तोंगरिया, प्रभात मौर्या, जवाहर उज्जीनिया,गनपत मोहनपुरिया, धर्मेन्द्र दोतानिया, ओमप्रकाश कनखेडिया, पृथ्वीराज डीगवाल, पृथ्वीराज बारोलिया, रोशन कनवाडिया, रविन्द्र कनवाडिया, हरनारायण कांसोटिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) दिल्ली प्रदेश महिला अध्यक्ष सुनीता चांदोलिया, गंगा पुत्र रैगर महासंघ, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामन्त्री अनीता धूङिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के समस्त पदाधिकारीगण व समाज के अन्य गणमान्य महिला व पुरुष उपस्थित थे l
कार्यक्रम का मंच संचालन विजय अटल (संरक्षक रैगर युवा प्रगतिशील संगठन पंजीकृत) व सहसंचालक लेखराज चान्दोलिया ने किया। अन्त में विजय अटल ने समारोह में उपस्थित सभी आगुन्तको का धन्यवाद करते हुए सभी को जलपान के लिए आमन्त्रित किया।

No comments:

Post a Comment