दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज के आदर्श व प्रणेता रैगर रत्न
त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी के 112 वे जन्मोत्सव व झुंझुनू व चुरू (राज्स्थान) मे तीन अभावग्रस्त
परिवारों को आर्थिक सहयोग देने वाले दानदाताओं का सम्मान हेतु स्वामी आत्माराम लक्ष्य जन्मोत्सव
समारोह समिति द्वारा रविवार 18 अगस्त को रैगर चौपाल रतिया वाली प्याऊ करोलबाग दिल्ली मे भव्य कार्यक्रम आयोजित
किया गया l
स्वामी आत्माराम
लक्ष्य जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा रैगर समाज के आदर्श व प्रणेता रैगर रत्न
त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी के 112 वे अवतरण दिवस को रैगर चौपाल रतिया
वाली प्याऊ करोलबाग दिल्ली मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमे रैगर समाज की
संस्थाओ के गणमान्य महानुभवों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जय गंगा माई और रैगर
समाज के जयकारे लगाए। समाज के गणमान्य महानुभवों ने त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम
लक्ष्य जी की चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और सभी वक्ताओं ने उनके जीवन पर
प्रकाश डाला। सभी से स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी के प्रति समर्पित भाव
रखने व उनके द्वारा सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही ।
संस्था के
अध्यक्ष योगेन्द्र चांदोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा
राम लक्ष्य जी हमारे समाज के ऐसे रत्न है जिनका समाज हमेशा आभारी रहेगा इनके
सदकर्मों एवम् महान कार्यों ने समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है ओर समाज को एक नई
दिशा और प्रगति प्रदान की है l स्वामी जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में
समर्पित करते हुये अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया । आज समाज उनके सदकर्मों एवम्
महान कार्यों को याद कर गौरवान्वित महसूस करता है l आज आवश्यकता है कि समाज आत्मा
राम लक्ष्य जी के बताये गए मार्ग का अनुसरण करें, यही सही मायने में सच्ची
श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम के अंत
में झुंझुनू व चुरू (राज्स्थान) मे 3 अभावग्रस्त परिवारों को आर्थिक सहयोग देने
वाले दानदाताओं को स्वामी आत्माराम लक्ष्य जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से योगेन्द्र
चांदोलिया ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।
No comments:
Post a Comment