दिल्ली,समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को
उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए टेलीविजन चैनल 'कलर्स' की ओर से पेश बजाज इलेक्ट्रिक्स द्वारा रविवार
08 सितम्बर 2019 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में “पिंकथॉन” मैराथन का आयोजन किया
गया l
इस अवसर पर मुख्य
रूप से पिंकथॉन के संस्थापक सुपर मॉडल व बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन मौजूद रहे। “पिंकथॉन” मैराथन में हर
उम्र की 10,000 से भी अधिक महिलाएं व
युवतियां, जिसमे छात्र से लेकर, हाउस वाइफ, वर्किंग विमिंस, गर्भवती,
प्रसूता और वयोवृद्ध भी शामिल हुईं । इसके अलावा नेत्रहीन सहित विकलांग धावकों ने भी
उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया ।
“ज्योति उदय फाउंडेशन” पश्चिम विहार की संस्थापक व अध्यक्ष ज्योति राना ने बड़े उत्साह और लगन के साथ
“पिंकथॉन” मैराथन के लिए 11
वर्ष से 60 वर्ष तक की 20 प्रतिभागियों को पिछले तीन महीने से फ़िज़िकल फ़िटनेस की
ट्रेनिंग देकर मानसिक तौर पर दौड़ के लिए तैयार किया और उन्हें “पिंकथॉन” मैराथन में
भागीदार बनाया l
रविवार को जवाहरलाल
नेहरू स्टेडियम में माहौल किसी उत्सव जैसा था। इस मौके पर राजधानी दिल्ली के अलग
अलग हिस्सों से आई प्रतिभागीयों ने 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की श्रेणी में जाति,धर्म, नस्ल व भाषा की सीमाओं से परे एकजुट होकर उत्साह के
साथ दौड़ लगायी । मैराथन की शुरुआत सुबह स्टेडियम में छह बजे पिंकथॉन के संस्थापक
सुपर मॉडल व बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने झंडी दिखाकर की और 8.30 बजे समापन हुआ ।
पिंकथॉन तीन चीजों को एक साथ लाता है - रनिंग का प्यार, स्तन कैंसर जागरूकता और महिलाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस।
आज महिलाएं न
केवल अपने परिवार को संभाल रही है बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक परिवर्तन लाने
में अहम भूमिका निभा रही है l इन सब के बीच महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष
ध्यान नहीं दे पाती है l इसलिए सिर्फ महिलाओं के लिए ‘पिंकथॉन’ की स्थापना आज से
07 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर 2012 को हुई थी l महिलाओं को सशक्त बनाने महिलाओं के बीच
फिटनेस एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने व स्तन कैंसर सहित महिलाओं के
स्वास्थ्य से संबंधित अन्य मुद्दों के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए भारत की यह सबसे
बड़ी महिला दौड़ है l
पिंकथॉन की
एम्बेसडर व “ज्योति उदय फाउंडेशन” (ready to serveneedy)
की संस्थापक व अध्यक्ष ज्योति
राना ने कहा कि "मेरा मानना है कि स्वास्थ्य ही असली धन है । स्वास्थ्य और
फिटनेस, आपके जीवन में बेहद खुशियां लाती हैं, खासकर बुजुर्ग महिलाओं में । उम्र केवल एक नंबर
है और यही साबित
करने और खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए मैं दौड़ती हूँ और मुझे इस बात पर गर्व
है । मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि जीवन में दौड़ने और फिट रहने से भी जीवन
में बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है । महिलाओ का स्वस्थ रहना ही उम्र से
ज्यादा मायने रखता है । आप कभी भी दौड़ सकते हैं क्योंकि मेरा मानना है कि दौड़ने
के लिए आपको किसी अस्त्र-शस्त्र की जरूरत नहीं पड़ती है । इसके लिए आपको केवल शरीर
और दिमाग में दृढ़ संकल्प करना पड़ता है ।
इस कार्यक्रम में
दिल्ली सिविल डिफेन्स की लेडी चीफ वार्डन संध्या गौतम ने भी भाग लिया और महिलाओ,युवतियों व छात्राओ का उत्साहवर्धन किया l
No comments:
Post a Comment