दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । रविवार 01 सितम्बर को
ज्वालापुरी नंबर 4 के प्लाट न० C-13 के सामने उंचे
पेड़ पर फंसे एक बाज को आजाद करवाया गया । फायरब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ
स्थानीय लोगों ने भी बाज को बचाने में अथक प्रयास करना पड़ा । नाँगलोई जाट,वार्ड 49 उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगम पार्षद मोहित कुमार और स्थानीय लोगों
ने भी इस बचाव के काम में अपना योगदान दिया।
ज्वालापुरी नंबर
4 के प्लाट न० C-13 के सामने रविवार
को शाम 7 बजे एक पेड़ के बीच में बाज पक्षी फंसा हुआ था, जिस पर वहां से गुजरते
वक्त वार्ड 49 के निगम पार्षद मोहित कुमार ने देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल
किया l पेड़ पर फंसे बाज की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी
मौके पर पहुँच गई l आते ही फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य अशोक कैसन बाड़ा, हेड
कांस्टेबल सुभाष सिंह, फायर ऑफिसर सुनील कुमार व गिरीश कुमार उंचे पेड़ में फंसे बाज
को बचाने में जूट गए l
रेस्क्यू टीम के
सदस्यों के अथक प्रयास से उंचे पेड़ में फंसे बाज के पंखों में फंसे पत्तों और पतंग
के मांजे को निकाला गया l उसे नीचे उतार कर पानी पिलाया और बाद में उसे छोड़ा गया तो
वह हवा में उड़ गया । मोहित कुमार निगम पार्षद को क्षेत्रीय लोगो ने पक्षी की जान
बचाने में किये गए योगदान के लिए धन्यवाद दिया और बाज को आजाद करवाने वाले फायर ब्रिगेड
के कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया l
No comments:
Post a Comment