Wednesday, October 9, 2019

पटियाला रियासत के महाराजा भुपिंदर सिंह अपनी 365 रानियों के लिए काफी मशहूर रहे



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (RSG) l भारतीय इतिहास में दर्ज एक ऐसे राजा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने शोक के लिए करीब 365 रानियां रखी थी l वह भारत के सबसे पहले व्यक्ति थे, जिनके पास अपने हवाई जहाज थे। 2930 हीरो वाला नेकलेस जिसका वजन लगभग एक हजार कैरेट था, जिसमें दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा जड़ा था, और उस की कुल कीमत 166 करोड़ थी। इस राजा के पास दुनिया की सबसे भौकाली गाड़ी रोल्स रॉयस थी, वह भी एक-दो नहीं बल्कि 44 । वह राजा हिटलर से भी दोस्ती रखता था । आज हम आपको बताने जा रहे हैं, पटियाला रियासत के महाराजा और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के दादा राजा भूपेंदर सिंह के बारे में जिन्होंने कई दशकों तक पटियाला रियासत पर राज किया ।

पटियाला रियासत के राजा राजेन्द्र सिंह के घर 12 अक्टूबर 1891 को राजा भूपिंदर सिंह का जन्म हुआ था l वर्ष 1900 में राजा राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई, पिता की मौत के बाद भुपिंदर सिंह को राज्य का उतरदायित्व मिला l वर्ष 1909 में औपचारिक तौर पर भुपिंदर सिंह को ब्रिटिश सत्ता द्वारा राजा घोषित किया गया l राजा भूपेंद्र सिंह ने पटियाला पर साल 1900 से 1938 तक शासन किया ।
महाराजा भुपिंदर सिंह अपनी रंगीन मिजाजी के लिए काफी मशहूर रहे। महाराजा भूपिंदर सिंह ने अपनी सभी 365 रानियों के लिए पटियाला में 'लीला-भवन' या रंगरलियों का भव्य महल बनवाया जो पटियाला शहर में भूपेन्दरनगर को जाने वाली सड़क पर बाहरदरी बाग़ के करीब बना हआ है। दीवान जरमनी दास के मुताबिक महाराजा भूपिंदर सिंह की दस पत्नियों से 83 बच्चे हुए थे जिनमें 53 ही जी पाए थे।
महाराजा भूपिंदर सिंह जिस थाली में खाना खाते थे उसकी कीमत करीब 17 करोड़ के पास थी । खास बात यह थी कि उनके बर्तनों पर चांदी और सोने की परत चढ़ी हुई है । राजा का यह डिनर सेट लंदन की कंपनी गोल्ड स्मिथ्स एंड सिल्वर स्मिथ्स ने तैयार किया था l
भूपिंदर सिंह के खुद के करीब तीन एअरक्राफ्ट थे । वह भारत के सबसे पहले व्यक्ति थे, जिनके पास अपने हवाई जहाज थे । उन्होंने एयरप्लेन खरीदने से पहले चीफ इंजीनियर को स्पॉट स्टडी करने के लिए यूरोप भी भेजा । उसके बाद विमान खरीदा था ।
बताया जाता है कि राजा भूपेंद्र सिंह की जर्मनी के तानाशाह हिटलर से दोस्ती थी l साल 1935 में बर्लिन ओलंपिक के दौरान भूपेंद्र सिंह की मुलाकात हिटलर से हुई थी l इसमें हिटलर राजा भूपेंद्र से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपनी माय्बैक कार राजा की तोहफे में दे दी थी l

महाराजा के पास 2,930 हीरो वाला एक नेकलेस था, जिसमें दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा जड़ा था l नेकलेस का वजन लगभग एक हजार कैरेट था l इसकी कुल कीमत 166 करोड़ रुपये थी l नेकलेस को बनाने वाली कंपनी कार्टियर का इस पर मलिकाना हक है l


No comments:

Post a Comment